अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, 2 अगस्त को अगली सुनवाई
अयोध्या विवाद: मध्यस्थता कमेटी ने SC को सौंपी रिपोर्ट, 2 अगस्त को अगली सुनवाई
- अयोध्या केस 2 अगस्त को होगी अगली सुनवाई
- मध्यस्थता कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। अयोध्या विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज (गुरुवार) को अहम सुनवाई हुई। मध्यस्थता कमेटी ने अपनी रिपोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संविधान पीठ के समक्ष सुबह 10.30 प्रस्तुत की। रिपोर्ट देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक बेंच ने मध्यस्थता कमेटी को 31 जुलाई तक का समय दिया है। इसके बाद 2 अगस्त को दोपहर 2 बजे खुली कोर्ट में सुनवाई होगी। यानी 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट फैसला लेगा कि इस मामले का हल मध्यस्थता से निकाला जाएगा या रोजाना सुनवाई होगी।
दरअसल, शुरुआत में कमेटी को दो महीने यानी 8 हफ्ते दिए गए. फिर ये अवधि अगले 13 हफ्तों यानी 15 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी गई।इसी बीच कोर्ट के गर्मी छुट्टी के बाद हिन्दू पक्षकार गोपाल विशारद के वकील परासरन ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की तारीख तय करने की मांग की थी और कहा था कि अगर कोई समझौता हो भी जाता है, तो उसे कोर्ट की मंजूरी ज़रुरी है। गोपाल सिंह विशारद ने कोर्ट से कहा कि समिति के नाम पर विवाद सुलझाने के आसार बेहद कम हैं क्योंकि इसमें तो सिर्फ समय बर्बाद हो रहा है। इसलिए कोर्ट कमेटी खत्म कर स्वयं सुनवाई कर इसे निपटाए। मुस्लिम पक्षकारों की ओर से राजीव धवन ने विरोध किया था और उन्होंने कहा था कि ये मध्यस्थता प्रकिया की आलोचना करने का वक्त नहीं है।