प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, जानिए नेता ने इस बारे में कैसे दी प्रतिक्रिया
अतीक अहमद हत्याकांड प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या, जानिए नेता ने इस बारे में कैसे दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस सुरक्षा के बीच सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों भाइयों को इस दौरान यूपी पुलिस प्रयागराज के कॉल्विन मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के लिए आए थे। इस हत्याकांड को तीन युवको ने अंजाम दिया। अब घटना के अंजाम देने वाले तीनों युवकों का नाम सामने आया है। युवक का नाम लवलेश, सनी और अरूण मौर्य है।
झांसी में एक एनकाउंटर में उनके बेटे असद अहमद के मारे जाने के ठीक दो दिन बाद अतीक अहमद को गोली मार दी गई है। वे उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे।
अतीक और अशरफ की इस सरेआम हत्या पर एक तरफ विपक्षी नेताओं ने यूपी पुलिस और राज्य सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं। जबकि राज्य सरकार के नेता आश्वासन दे रहे हैं कि इस हत्याकांड की उचित जांच की जाएगी।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 15, 2023
— Swatantra Dev Singh (@swatantrabjp) April 15, 2023
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 15, 2023
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 15, 2023
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) April 15, 2023
— ANI (@ANI) April 15, 2023
— ANI (@ANI) April 15, 2023
— Kapil Sibal (@KapilSibal) April 15, 2023
— ANI (@ANI) April 15, 2023