Air India ने कॉमेडियन कुनाल कामरा समझ बोस्टन निवासी का टिकट कर दिया कैंसिल, बाद में पता चला ये तो कोई और कुनाल कामरा है
Air India ने कॉमेडियन कुनाल कामरा समझ बोस्टन निवासी का टिकट कर दिया कैंसिल, बाद में पता चला ये तो कोई और कुनाल कामरा है
- उसने मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बदतमीजी की थी
- कामरा को 28 जनवरी को इंडिगो ने छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था
- यह घटना जयपुर-मुंबई फ्लाइट के लिए 3 फरवरी की है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया ने एक बोस्टन (अमेरिका) निवासी का नाम कुनाल कामरा होने की वजह से उसका टिकट रद्द कर दिया। यह घटना 3 फरवरी की है जब जयपुर-मुंबई की फ्लाइट में कुनाल कामरा नाम का एक व्यक्ति यात्रा करने वाल था। जब एयर इंडिया की ओर से टिकट का चार्ट देखा गया तो नाम देखते ही टिकट कैंसिल कर दिया गया।
हालांकि, जयपुर हवाई अड्डे पर जब एयरलाइन के कर्मचारियों को पता चला कि जिस कुनाल का टिकट कैंसिल हुआ है वह कॉमेडियन नहीं हैं तो बाद में उसे फिर से टिकट जारी कर दिया गया और उड़ान भरने की अनुमति दी गई।
दरअसल, कॉमेडियन कुनालकामरा को फ्लाइट में टीवी न्यूज़ एंकर अर्नब गोस्वामी से अभद्रता करने के चलते चार एयरलाइन ने नो-फ्लाई लिस्ट में डाल दिया है। इसका मतलब है कि कुनाल कामरा अगले आदेश तक इन फ्लाइट्स में यात्रा नहीं कर सकता है। कामरा को 28 जनवरी को इंडिगो ने छह महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था, उसने मुंबई-लखनऊ फ्लाइट में पत्रकार अर्नब गोस्वामी से बदतमीजी की थी।
इस घटना के सामने आने के बाद विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अन्य एयरलाइंस को कॉमेडियन पर समान प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था, जिसके बाद स्पाइसजेट, गोएयर और एयर इंडिया ने उस पर समान प्रतिबंध लगा दिया।
3 फरवरी की घटना के बारे में एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉमेडियन कुणाल कामरा के एयर इंडिया में बोर्डिंग पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा, जिस कुनाल कामरा का टिकट कैंसिल हुआ उसे बाद में यात्रा की अनुमति दी गई।
कॉमेडियन कामरा को उड़ान से प्रतिबंधित करने के मामले में टाटा समूह की दो एयरलाइनों - विस्तारा और एयरएशिया इंडिया ने कहा है कि वे इस मामले की समीक्षा कर रही हैं।