तीन तलाक: विपक्ष पर भड़के ओवैसी, बोले- कल कहां गए थे मुसलमानों के हितैषी ?
तीन तलाक: विपक्ष पर भड़के ओवैसी, बोले- कल कहां गए थे मुसलमानों के हितैषी ?
- तीन तलाक बिल को लेकर भड़के AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी
- बिल को लेकर वोटिंग के दौरान कहां गए थे सांसद ? ओवैसी
डिजिटल डेस्क, दिल्ली। तीन तलाक बिल कल (मंगलवार) को राज्यसभा में पास हो गया है। बिल पास होने के बाद से देशभर की मुस्लिम महिलाओं में खुशी के लहर है। वहीं AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी विपक्षी दलों से बेहद नाराज है। ओवैसी कड़े शब्दों में कहा है कि वैसे तो ये दल मुसलमानों के हितैषी बनते हैं, लेकिन इन्हें जवाब देना चाहिए कि ये लोग कल कहां गए थे ? ओवैसी ने कहा, कांग्रेस, सपा-बसपा समेत वे सभी दल जो खुद को मुसलमानों का हितैषी बताते हैं इन सभी दलों को बताना चाहिए कि वोटिंग के वक्त इनके सांसद कहां गायब थे?
बता दें कि राज्यसभा में जब मंगलवार को तीन तलाक बिल पर वोटिंग हो रही थी, तो कई दलों के सांसद सदन से गायब रहे। इसी का फायदा सरकार को मिला और आसानी से तीन तलाक बिल पास हो गया। तीन तलाक बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े थे। मंगलवार को मतदान के दौरान करीब 25 से अधिक सांसद अनुपस्थित रहे थे। इनमें बसपा के चार, सपा के सात, NCP के 2, कांग्रेस के पांच सांसद शामिल थे। विपक्ष की इस एकता में सेंध की हर कोई आलोचना कर रहा है।