सीएम पद संभालने के बाद क्या अब बीजेपी-शिवसेना के अधूरे वादे पूरे करेंगे एकनाथ? मिला है सिर्फ ढाई साल का वक्त

ढाई साल में क्या क्या करेंगे शिंदे? सीएम पद संभालने के बाद क्या अब बीजेपी-शिवसेना के अधूरे वादे पूरे करेंगे एकनाथ? मिला है सिर्फ ढाई साल का वक्त

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-30 14:43 GMT
हाईलाइट
  • बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कही थी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आज शिवसेना विधायक एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को समर्थन किया और उनकी पार्टी के साथ महाराष्ट्र में सरकार बनाने का फैसला किया है। बीते बुधवार को देर रात पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा था। एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं लेकिन उनके सामने अभी चुनौतियां कम नहीं हुई हैं। एकनाथ शिंदे हमेशा से कहते आ रहे हैं कि वह बालासाहब ठाकरे के सपनों को पूरा करेंगे। साथ में बीजेपी के वादे भी पूरे करने का प्रेशर होगा। और, समय है सिर्फ ढाई साल।

चुनाव से पहले शिवसेना व भाजपा ने गठबंधन तो किया लेकिन दोनों ने अलग-अलग घोषणा पत्र जारी किया था। उस घोषणा पत्र में बीजेपी ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न देने की बात कही थी। शिवसेना भी सावरकर को भारत रत्न दिलाने की पक्षधर है। अब सवाल ये उठता है कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बचे हुए ढाई साल में इस घोषणा को पूरा कर पाएंगे।

राजनीतिक जानकारों की माने तो शिवसेना हमेशा ये कहती रही है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी वीर सावरकर को भारत रत्न दिया जाना चाहिए। बीजेपी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान इसको अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था। अब सत्ता की चाबी शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के हाथों में है। देखना ये है कि बीजेपी के इस घोषणा पत्र पर सूबे के सीएम शिंदे कितना अमल करते हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले का घोषणा पत्र

बीजेपी और शिवसेना ने महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव से पहले अलग अलग घोषणापत्र जारी किया था। जिसमें कई वादे शामिल थे।

भाजपा की घोषणाएं

स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर, सावित्रीबाई फुले और समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग करेगी।
सम्मपूर्ण महाराष्ट्र में इंटरनेट सुविधा का लक्ष्य
शहीद परिवारों को पुनर्वास की सुविधा
कोंकण में गोदावरी नदी से पानी लाना।
2022 तक प्रत्येक घरों में शुद्ध जल पहुंचाने का लक्ष्य।
युवाओं को रोजगार प्रदान करने की विशेष योजना।
प्रत्येक गांव में 12 घंटे जल सुविधा की योजना
 हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना।
किसानों को 12 घंटे बिजली देने की योजना।

शिवसेना की घोषणाएं

महिला बचत समूहों की सहायता से हर जिले में कैंटीन स्थापित किए जाऐंगे
ग्रामीण विद्यार्थीयों के लिए स्पेशल बसों की सुविधा
तीर्थ यात्राओं के लिए समन्वय केंद्र स्थापित की योजना
उर्वरकों के दाम स्थिर रखने की व्यवस्था की जाएगी। किसानों को कर्ज मुक्त और 10 हजार रुपये सालाना दिया जाएगा
एक रुपये में स्वास्थ्य जांच की सुविधा की योजना 
घरेलू उपयोग की बिजली पर 30% तक की छूट दी जाएगी 

वैसे तो शिंदे के सामने चुनौती है कि उन्हें सिर्फ ढाई साल का वक्त मिला है। और इसी वक्त में उन्हें सारे वादे पूरे करने हैं।

Tags:    

Similar News