10 दिन बाद नाले में पड़ा मिला ग्रेटर नोएडा से गायब युवक का शव, टैटू से हुई पहचान

नोएडा 10 दिन बाद नाले में पड़ा मिला ग्रेटर नोएडा से गायब युवक का शव, टैटू से हुई पहचान

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 10:31 GMT
10 दिन बाद नाले में पड़ा मिला ग्रेटर नोएडा से गायब युवक का शव, टैटू से हुई पहचान
हाईलाइट
  • अरुण के सिर में चोट और उसके हाथों पर रस्सी से बांधे जाने के भी निशान हैं।

डिजिटल डेस्क, ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बादलपुर थाना इलाके से 20 नवंबर को गायब हुए युवक का शव सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के एक नाले में पड़ा मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जारचा कोतवाली क्षेत्र के खटाना गांव निवासी अरुण उम्र 22 साल 20 नवंबर को गायब हो गया था। अरुण जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी में नौकरी करता था। 20 नवंबर को कंपनी से ड्यूटी समाप्त करने के बाद वह दुजाना गांव में अपनी बुआ के घर गया था। वहां से वह शाम लगभग 8:30 बजे अपने घर के लिए निकला, लेकिन घर नहीं पहुंचा। इसके बाद सभी लोगों ने उसकी तलाश की लेकिन उसके बारे में कोई भी सुराग नहीं मिल पाया। इसके बाद बादलपुर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

बुधवार को सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव के नाले में एक अज्ञात युवक मिलने की सूचना सूरजपुर पुलिस को मिली। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर आसपास के थानों में जानकारी दी गई। पता किया गया कि किस थाने में जल्दी में गुमशुदगी दर्ज की गई है। इसके बाद बादलपुर थाना पुलिस से संपर्क किया गया। बादलपुर थाना पुलिस ने इस अज्ञात शव की सूचना अरुण के घर वालों को दी। उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने अरुण के हाथ पर बने हुए हनुमान जी के चित्र से और उसके कपड़ों से पहचान की। अरुण के सिर में चोट और उसके हाथों पर रस्सी से बांधे जाने के भी निशान हैं।

 

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Tags:    

Similar News