सर्दी बुखार की वजह से पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से बच रहा था आफताब, आरोपी का टेस्ट शुरू
श्रद्धा मर्डर केस सर्दी बुखार की वजह से पॉलीग्राफ टेस्ट कराने से बच रहा था आफताब, आरोपी का टेस्ट शुरू
- आफताब की तबीयत सही
डिजिटल डेस्क , नई दिल्ली। श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुरू हो गया है। कोर्ट ने आरोपी आफताब की पुलिस हिरासत अगले चार दिन के लिए बढ़ा दी है।
श्रद्धा हत्याकांड पर फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी निदेशक दीपा वर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट जारी है। नार्को टेस्ट के लिए कुछ जांच की जरूरत होती है जैसे व्यक्ति मेडिकल फिट है या नहीं। नार्को टेस्ट कब होगा ये उससे जुड़ी टीम तय करेगी
जांच(आफताब का पोलीग्राफ टेस्ट) जारी है। नार्को टेस्ट के लिए कुछ जांच की जरूरत होती है जैसे व्यक्ति मेडिकल फिट है या नहीं। नार्को टेस्ट कब होगा ये उससे जुड़ी टीम तय करेगी: श्रद्धा हत्याकांड पर दीपा वर्मा, निदेशक, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी pic.twitter.com/ZmY1umFnRo
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022
एक फोरेंसिक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को जानकारी देते हुए बताया कि पॉलीग्राफी टेस्ट तभी जारी रह सकता है, जब आफताब की तबीयत सही हो। इससे पहले आरोपी की तबीयत खराब होने के चलते टेस्ट आज होना संभव नहीं लग रहा था ।
लेकिन जब आफताब को महरौली पुलिस स्टेशन से बाहर ले जाया गया हैं। तब से टेस्ट कराने के कयास लगाया जाने लगा।
दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) के कार्यालय लाया गया। https://t.co/SwZGYxUmnv pic.twitter.com/9zkCbehiq5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022
दिल्ली पुलिस की एक जांच टीम उससे सवाल कर रही है, जबकि आरोपी पुलिस के सवालों के जवाब दे रहा है। जांच टीएम ने आरोपी से पूछने के लिए करीब 50 सवाल तैयार किए हैं। टेस्ट से सच्चाई का पता चलेगा।
दिल्ली पुलिस की टीम श्रद्धा मर्डर मामले में भायंदर इलाके में सबूत की तलाश में जुटी हुई है।
महाराष्ट्र: दिल्ली पुलिस की टीम श्रद्धा मर्डर मामले में भायंदर इलाके में सबूत की तलाश में जुटी हुई है। pic.twitter.com/XSLoef0lEG
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2022