BJP में शामिल हुए सनी देओल, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
BJP में शामिल हुए सनी देओल, पंजाब के गुरदासपुर से लड़ सकते हैं चुनाव
- पंजाब की गुरदासपुर सीट से लड़ सकते हैं चुनाव।
- बीजेपी में शामिल हुए एक्टर सनी देओल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच फिल्म अभिनेता सनी देओल बीजेपी में शामिल हो गए हैं। सनी देओल पंजाब की गुरदासपुर सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। सनी देओल ने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। निर्मला सीतारमण ने सनी देओल की फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा, उनकी छवि राष्ट्रवाद के प्रतीक की रही है।
Delhi: Actor Sunny Deol joins Bharatiya Janata Party in presence of Union Ministers Piyush Goyal and Nirmala Sitharaman pic.twitter.com/QgXwv5OrBI
— ANI (@ANI) April 23, 2019
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद सनी देओल ने कहा, "मेरे पापा अटल जी के साथ जुड़े थे, आज मैं पीएम मोदी से जुड़ने आया हूं। मैं चाहता हूं आगे 5 साल भी वही रहें। हमें और आगे जाना है। जो यूथ हैं उन्हें मोदी जैसे लोगों की जरूरत है। इस परिवार से जुड़कर मैं जो कर सकता हूं वह जरूर करूंगा। हर वक्त काम करके दिखाऊंगा।"
Sunny Deol after joining BJP: The way my Papa worked with and supported Atal ji, I am here today to work with and support Modi ji. My work will do the talking. pic.twitter.com/JyAKFcG4Rn
— ANI (@ANI) April 23, 2019
पंजाब की सभी 13 सीटों पर आखिरी चरण में 19 मई को मतदान होना है। बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट पर दो दशकों तक बीजेपी का कब्जा रहा है। पूर्व में एक्टर विनोद खन्ना इस सीट से बीजेपी के सांसद रह चुके हैं। विनोद खन्ना 2014 तक सांसद निर्वाचित होते रहे हैं। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील जाखड़ ने 1,93,219 वोटों से जीत हासिल की थी।
बता दें कि सनी देओल ने कुछ दिन पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से पुणे एयरपोर्ट पर मुलाकात की थी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद से ही खबरें थीं कि सनी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक सनी पंजाब के गुरदासपुर से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं। सनी देओल के पिता धर्मेंद्र भी बीजेपी के टिकट पर बीकानेर से सांसद रह चुके हैं।