कमल हासन ने PM से पूछा, 'जब आधा हिंदुस्तान भूखा, कोरोना से जा रही नौकरियां, तो करोड़ों का नया संसद भवन क्यों !' 

कमल हासन ने PM से पूछा, 'जब आधा हिंदुस्तान भूखा, कोरोना से जा रही नौकरियां, तो करोड़ों का नया संसद भवन क्यों !' 

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-13 07:53 GMT
कमल हासन ने PM से पूछा, 'जब आधा हिंदुस्तान भूखा, कोरोना से जा रही नौकरियां, तो करोड़ों का नया संसद भवन क्यों !' 

डिजिटल डेस्क (भोपाल)  चीन की महान दीवार के निर्माण में हजारों लोग मारे गए। राजाओं ने कहा कि यह दीवार लोगों की रक्षा के लिए थी। जब आधा हिंदुस्तान भूखा है, कोरोना के कारण नौकरियां खोने के बाद भूख से मर रहा है, तो एक बिलियन में संसद बनाने की क्या जरूरत है? आप किसकी रक्षा के लिए 1,000 करोड़ रुपए की संसद का निर्माण कर रहे हैं? कृपया उत्तर दें, मेरे प्रिय प्रधानमंत्री…। यह ट्वीट किया है एक्टर से नेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) ने। दरअसल,   2021 में होने वाले तमिलनाडु विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी मक्कल निधि मय्यम का चुनावी अभियान कमल हासन ने शुरू कर दिया है। 

कमल हासन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नए संसद भवन के शिलान्यास को लेकर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि जब देश मुश्किलों से गुजर रहा है तो ऐसे समय में इतनी बड़ी वित्तीय इच्छापूर्ति की क्या जरूरत थी। हासन ने तमिल भाषा में  ट्वीट करते हुए लिखा कि "कोरोनावायरस के कारण जब देश की आधी आबादी भूखी है, लोग अजीविका खो रहे हैं, ऐसे में 1000 करोड़ रुपए की नई संसद क्यों?  

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी।  संसद का यह नया भवन 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का एक अहम हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रपति भवन से इंडिया गेट तक फैले 13.4 किमी लंबे राजपथ पर पड़ने वाले सरकारी भवनों के पुनर्निमाण या फिर पुनर्उद्धार किया जाना है। 

Tags:    

Similar News