एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को शीर्ष कोर्ट से मिली जमानत
नई दिल्ली एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को शीर्ष कोर्ट से मिली जमानत
- 2002 के गुजरात दंगों में बनाई थी आरोपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को आखिरकार जमानत दे दी। सको ने जमानत ने देते हुए कहा एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ लंबित जांच में पूरा सहयोग देगी और उसे अपना पासपोर्ट सरेंडर करने को कहा।
एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि एक्टिविस्ट सीतलवाड़ को 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को अंतरिम जमानत दी, उन्हें 2002 के गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेज बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। pic.twitter.com/0kOgMh4eIb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 2, 2022
आपको बता दे तीस्ता सीतलवाड़ पर कथित रूप से गुजरात दंगों में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य उच्च अधिकारियों को कांगजों में हेरफेर कर फंसाने का आरोप लगा है।
जुलाई में अहमदाबाद की एक सेशल कोर्ट ने तीस्ता और श्रीकुमार की जमानत आवेदन को खारिज करते हुए कहा था यदि इन्हें जमानत दी जाती है, तो इससे गलत काम करने वालों को प्रोत्साहन मिले इससे पहले शीर्ष अदालत ने कहा, इस तरह के दुरुपयोग में शामिल सभी लोगों को कटघरे में खड़ा होना चाहिए और कानून के अनुसार आगे बढ़ना चाहिए।