FSL के बाहर आफताब पर हमला, आफताब के पीछे भागे हमलावर

श्रद्धा मर्डर केस FSL के बाहर आफताब पर हमला, आफताब के पीछे भागे हमलावर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-28 03:09 GMT
FSL के बाहर आफताब पर हमला, आफताब के पीछे भागे हमलावर
हाईलाइट
  • नार्को टेस्ट के लिए 70 सवालों की सूची तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एफएसएल लैब के बाहर आरोपी आफताब पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमले की कोशिश की गई।

 श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस ने कुछ हथियार बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल श्रद्धा के शव को काटने में किया गया था। पुलिस ने श्रद्धा की वह अंगूठी भी बरामद की है जो आफताब ने किसी दूसरी लड़की को गिफ्ट की थी जिसे उसने अपने फ्लैट पर बुलाया था

श्रद्धा हत्याकांड पर बीएसए अस्पताल के एमडी नवनीत गोयल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि FSL से कोई मांग नहीं की गई है, आफताब की मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया की गई। हम उम्मीद कर रहे हैं कि FSL के अनुरोध के बाद अगले सोमवार को यह किया जाएगा

श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब का आज एक बार फिर पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक आरोपी का 20 घंटे से अधिक का पॉलीग्राफ टेस्ट हो गया है।  लेकिन दिल्ली पुलिस को हत्या के संबंध में कोई अहम सबूत हाथ नहीं लगा हैं। आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए रोहिणी की एफएसएल में पूरी तैयारी कर ली गई है। इससे पहले भी तीन दिनों तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ था। लेकिन आरोपी की तबीयत खराब होने के चलते टेस्ट कम्पलीट नहीं हो सका। फिर जांच टीम  तीन दिन की पूछताछ से मिली जानकारी से चार्जशीट को मजबूती करेगी।

नार्को टेस्ट के लिए  दिल्ली पुलिस ने  70 सवालों की लंबी सूची बना ली हैं, जो आरोपी आफताब से पूछे जाएंगे। माना जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को हत्या से जुड़े अहम सुरागो की जानकारी नार्को टेस्ट के बाद पता लग सकेंगी। 

 

  

 


 

Tags:    

Similar News