टॉप 10 सांसद, तेजी से बढ़ी जिनकी संपत्ति... इनमें 4 BJP के
टॉप 10 सांसद, तेजी से बढ़ी जिनकी संपत्ति... इनमें 4 BJP के
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले ही रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर उनके सांसद रहते संपत्ति में कई गुना इजाफा होने का आरोप लगाया था, जिसके बाद ये मुद्दा चर्चा में आ गया है, आइए जानते हैं उन टॉप 10 नेताओं के बारे में, जिनकी संपत्ति 2009 से 2014 के बीच सांसद रहते कई गुना बढ़ गई है।
एसोसिएशन डेमोक्रेटिक रिपोर्ट (ADR) के मुताबिक वह 10 वर्तमान सांसद जिनकी संपत्ति में 2009 से 2014 के बीच सबसे ज्यादा इजाफा हुआ है, उनमें 4 भाजपा से हैं। इसके अलावा एनसीपी के 2 तो कांग्रेस, टीडीपी, बीजेडी और अकाली दल के एक सांसदों का नाम सूची में है।
सूची के मुताबिक 2009 से 2014 के बीच बेंगलुरू सेंट्रल से बीजेपी सांसद पीसी मोहन की संपत्ति 5 करोड़ से बढ़कर 47 करोड़, पटना साहिब से बाजेपी सांसद शत्रुध्न सिन्हा की संपत्ति 15 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़, सुल्तानपुर से बाजेपी सांसद वरूण गांधी की संपत्ति 4 करोड़ से बढ़कर 35 करोड़, सतारा से एनसीपी सांसद की संपत्ति 11 करोड़ से बढ़कर 60 करोड़, पुरी से बीजेडी सांसद पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 29 करोड़ से बढ़कर 137 करोड़ हो गई है।
इसके साथ ही नरसरावपेट से टीडीपी सांसद सांबाशिवा राव रयापति की संपत्ति 14 करोड़ से बढ़कर 59 करोड़, नवसारी से बीजेपी सांसद रघुनाथ चंद्रकांत पाटिल की संपत्ति 24 करोड़ से बढ़कर 74 करोड़, बारामती से एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले की संपत्ति 29 करोड़ से बढ़कर 91 करोड़, बेंगलुरू ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डी.के. सुरेश की संपत्ति 47 करोड़ से बढ़कर 85 करोड़ और बठिंडा से अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर की संपत्ति 60 करोड़ से बढ़कर 108 करोड़ हो गई।