उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 7 नए मामले दर्ज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 176

कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 7 नए मामले दर्ज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 176

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-28 05:00 GMT
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 7 नए मामले दर्ज, राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 176
हाईलाइट
  • यूपी में 47 दिनों तक दैनिक मामलों की संख्या 50 से नीचे

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट का दौर जारी है। जबकि अन्य राज्यों में ताजा कोविड -19 संक्रमणों में अधिक बढ़ोतरी देखी जा रही है, वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार 47 दिनों तक दैनिक मामलों की संख्या 50 से नीचे है।

उत्तर प्रदेश की पॉजिटिविटी दर में कई दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि खतरनाक कोविड लहर राज्य में कम हो रही है। राज्य में अब 176 सक्रिय मामले हैं। एक और बड़ी राहत में राज्य के 71 जिलों से कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

अलीगढ़, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फरु खाबाद, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा के इकतीस जिले मिर्जापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सोनभद्र में कोविड के कोई नए मामले नहीं आए हैं।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News