21 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी पहुंचे रामेश्वरम
नई दिल्ली 21 श्रीलंकाई तमिल शरणार्थी पहुंचे रामेश्वरम
- तमिलनाडु सरकार शरणार्थी शिविरों की संख्या बढ़ाने की योजना
डिजिटल डेस्क, चेन्नई। श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद से अब तक 41 शरणार्थी भारतीय तटों पर पहुंच चुके हैं। वहीं, रविवार सुबह 21 तमिल शरणार्थी रामेश्वरम पहुंचे, जहां उन्हें भारतीय तटरक्षक बल और तमिलनाडु मरीन पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
शरणार्थी रामेश्वरम के धनुषकोडी में एक रेत के टीले के पास पाए गए, जहां उन्हें हिरासत में लेकर मंडपम पुलिस स्टेशन में पूछताछ की गई। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि शरणार्थी दो मछली पकड़ने वाली नौकाओं में भारतीय तट के पास पहुंचे थे।
21 लोगों को मंडपम शरणार्थी शिविर में भेजा जा सकता है क्योंकि तमिलनाडु सरकार ने कहा है कि तमिल श्रीलंकाई शरणार्थियों को जेल में डालने की आवश्यकता नहीं है।
एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चों सहित चार श्रीलंकाई तमिल शनिवार को भारतीय तट पर पहुंचे थे, जहां उन्हें मंडपम शरणार्थी शिविर में भेजा गया। बता दें, अधिक शरणार्थियों के राज्य में पहुंचने की संभावना को देखते हुए तमिलनाडु सरकार शरणार्थी शिविरों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है।
(आईएएनएस)