जहांगीर पुरी हिंसा में 21 आरोपियों की हुई  गिरफ्तारी,  DCP की निगरानी में क्राइम ब्रांच के हाथों पहुंची जांच, हिंसा मामले पहुंचे शीर्ष कोर्ट

नई दिल्ली जहांगीर पुरी हिंसा में 21 आरोपियों की हुई  गिरफ्तारी,  DCP की निगरानी में क्राइम ब्रांच के हाथों पहुंची जांच, हिंसा मामले पहुंचे शीर्ष कोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-04-18 05:58 GMT
हाईलाइट
  • हुड़दंगियों ने खूब उत्पात मचाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीर पुरी इलाके में हुई हिंसा में पुलिस ने अब तक 21 लोगों को गिफ्तार कर लिया है, वहीं आगे की जांच डीसीपी की निगरानी में क्राइम ब्रांच की टीम हिंसा मामले की जांच करेंगी। 16 अप्रैल की शाम करीब पांच बजे हनुमान जयंती की शोभयात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी, हुड़दंगियों ने खूब  उत्पात मचाया।

हिंसा के दौरान इलाके के कई स्थानों पर आगजनी और पथराव की घटना हुई। जिसमें सैकड़ों लोग घायल हुए थे, जिसमें कई सुरक्षा अधिकारियों के साथ कई पुलिस अधिकारी घायल हो गए थे। हिंसा की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस ने  21 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्हें बाद में कोर्ट में पेश किया गया था। बाद में कोर्ट ने दो मुख्य आरोपी अंसार और असलम को 1 दिन की पुलिस रिमांड पर सौंपा। 

हिंसा के दौरान घायल हुए दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर मेदा लाल से पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थानी ने मुलाकात की। पुलिस कमिश्नर ने मुलाकात कर घायल पुलिस कर्मी के हालचाल जाने और उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। 

दंगे की एनआईए से जांच की मांग

इसके दूसरी तरफ देश के अलग अलग कोने में हुई हिंसा के  मामले सुप्रीम कोर्ट में पहुंच गए है, एडवोकेट विनीत जिंदल ने एक दया याचिका लगाते हुए रामनवमी और हनुमान जयंती पर हुई हिंसा की जांच एनआईए कराने की मांग  की है। आपको बता दें इससे पहले दिल्ली पुलिस ने  उपद्रव  मामले में  क्राइम ब्रांच के हवाले की गई। जांच के लिए 1 डीसीपी की देखरेख में 5 एसीपी, 10 इंस्पेक्टरों की टीम बनाई गई। टीम के सभी अधिकारियों को अलग अलग काम सौंपा गया,जांच टीम अलग अलग एंगल से जांच करेंगी। 


 

Tags:    

Similar News