बिहार : शेल्टर होम की 29 बच्चियों से रेप, एक मासूम को मारकर दफनाया
बिहार : शेल्टर होम की 29 बच्चियों से रेप, एक मासूम को मारकर दफनाया
- आरोप है कि शेल्टर होम में यौन शोषण का विरोध करने पर एक बच्ची को मारकर वहीं दफनाया भी है।
- इस मामले में पीएमसीएच ने शेल्टर होम की 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि कर दी है।
- मुजफ्फरपुर जिले के शेल्टर होम में 21 बच्चियों के साथ रेप के मामले में अब चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं।
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। बिहार के "जंगलराज" में एक बार फिर मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी भरी वारदात को अंजाम दिया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के शेल्टर होम (बालिका गृह) में 29 बच्चियों के साथ रेप के मामले में अब चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। इस मामले में पीएमसीएच ने शेल्टर होम की 29 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि कर दी है। आरोप है कि शेल्टर होम में यौन शोषण का विरोध करने पर एक बच्ची को मारकर वहीं दफनाया भी गया है। फॉरेंसिक टीम ने इस संदेह पर शेल्टर होम में देर शाम तक खुदाई भी की, लेकिन इसमें बच्ची के मृत अवशेष बरामद नहीं हुए। बता दें कि अब तक 10 लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
10 people have been arrested so far, we will soon file a charge-sheet against them. None of the girls have mentioned that they were ever taken outside the hostel: Harpreet Kaur, SSP, Muzaffarpur on Muzaffarpur shelter home alleged rape case #Bihar pic.twitter.com/2Y1rDPwyJm
— ANI (@ANI) July 23, 2018
शेल्टर होम में रहने वाली बच्चियों ने अपनी एक साथी की हत्या होने का आरोप लगाया है। एक पीड़िता ने बयान दिया था कि एक लड़की को कर्मचारियों की बात नहीं मानने पर पीट-पीटकर मार डाला गया था। यही नहीं, लड़की के शव को भी शेल्टर होम के परिसर में ही दफना दिया गया।
Muzaffarpur shelter home alleged rape case : Digging starts in shelter home premises after statement of one of the victims that a girl was beaten to death and buried in the premises after disagreement with staff members #Bihar pic.twitter.com/3hEuUbuZO0
— ANI (@ANI) July 23, 2018
मामले में खुलासा होने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा इस बालिका गृह की गहन जांच शुरू कर दी है। साथ ही यहां रहने वाली सभी बच्चियों को दूसरे शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक इस मामले में पिछले दिनों जिला प्रशासन के एक अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था।
Nothing has been found so far at the shelter home premises where digging is underway. We are conducting a thorough investigation, police is working independently: Harpreet Kaur, SSP, Muzaffarpur on Muzaffarpur shelter home alleged rape case pic.twitter.com/tBYNQGlFtb
— ANI (@ANI) July 23, 2018
बता दें कि जांच में यह भी सामने आया है कि शेल्टर होम से छह लड़कियां गायब हुई हैं। इन लड़कियों के गायब होने का कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं है। शेल्टर होम के रिकार्ड में प्रबंधन ने इन लड़कियों को भगोड़ा बताया है। परिसर में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और जांच अधिकारी तैनात किए गए हैं।