पिछले 24 घंटों में 13 हजार 451 नए मामले दर्ज, 103 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

इंडिया कोरोना पिछले 24 घंटों में 13 हजार 451 नए मामले दर्ज, 103 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-27 07:00 GMT
पिछले 24 घंटों में 13 हजार 451 नए मामले दर्ज, 103 करोड़ से ज्यादा लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 13,451 नए मामले सामने आए जबकि 103.53 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को साझा किए। बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 585 नई मौतें हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,55,653 हो गई। बीते 24 घंटे में 14,021 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर लोगों की संख्या बढ़कर 3,35,97,339 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.19 प्रतिशत है, जो वर्तमान में मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

कोरोनावायरस के सक्रिय 1,62,661 मामले है, जो 242 दिनों में सबसे कम है। कोरोना के सक्रिय मामले वर्तमान में देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.48 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है। साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 13,05,962 टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 60.32 करोड़ से ज्यादा परीक्षण किए हैं। इस बीच, 1.22 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 33 दिनों से 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.03 प्रतिशत है, जो पिछले 23 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 58 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस वैक्सीन की 55,89,124 खुराकें दी गई, जिससे भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 103.53 करोड़ तक पहुंच गया है। यह 1,02,95,714 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News