New Delhi-Darbhanga Express: नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग, 2 बोगी जलकर हुई खाक, हताहत की खबर नहीं

  • नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन में लगी भीषण आग
  • हताहत की खबर नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-15 13:42 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ट्रेन 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल के एस1 कोच में उस वक्त आग लग गई जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार, कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। एक्सप्रेस में आग इटावा के पास लगी है। ट्रेन में आग शाम के करीब 5.33 बजे शुरू हुई थी। आग एस-1 कोच में सबसे पहले लगी थी। जिसे काट कर अब ट्रेन के अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, 90 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है। एस1 से सटी एक अन्य बोगी में भी आग लगी है।

पीटीआई न्यूज एजेंसी एक यात्री ने कहा कि जब ट्रेन में आग लगी तो हम लोग खिड़की के जरिए भागे। उन्होंने बताया कि भागने के दौरान कई लोगों को थोड़ी चोटें भी आई है। फिलहाल कानपुर-दिल्ली रेल मार्ग की सारी ओएचई बंद कर दी गई है। रूट में कुछ देर बाद ट्रेनों का आवाजाही होगी। घटना की खबर मिलते ही 16 ट्रेनों को रोक गई है। 

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि जब ट्रेन संख्या 02570 दरभंगा क्लोन स्पेशल उत्तर प्रदेश के सराय भोपत रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी, तो एस 1 कोच में धुआं देखकर स्टेशन मास्टर ने तुरंत ट्रेन रोक दी। सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। कोई चोट या हताहत नहीं है. ट्रेन शीघ्र ही रवाना होने वाली है। 


Tags:    

Similar News