जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता!: सोपोर में भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, दो आतंकवादी ढेर, तीन गिरफ्तार
- सोपोर में दो आतंकवादी ढेर
- भारतीय सेना के तीन आतंकवादी गिरफ्तार
- सोपोर में भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सोपोर में भारतीय सेना ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया है। साथ ही, शुक्रवार को ही श्रीनगर ग्रेनेड हमले में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस पूरे मामले पर ब्रिगेडियर दीपक मोहन (कमांडिंग ऑफिसर, 7 सेक्टर आरआर) ने कहा, " 7 नवंबर शाम को हमें जानकारी मिली कि पानीपुरा गांव में 2 आतंकवादी छिपे हुए हैं। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से एक तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी है। जिसे शुक्रवार शाम को मार गिराया गया है। उनके पास बड़ी मात्रा में युद्ध संबंधी सामान और अन्य सामग्री बरामद की गई है। हमें पता चला कि ये आतंकवादी पिछले कुछ दिनों से उत्तरी कश्मीर में सक्रिय थे।"
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, श्रीनगर में ग्रेनेड हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों गिरफ्तार कर लिया गया है। रविवार को श्रीनगर में ग्रेनेड से हमला हुआ था। यह हमला सुरक्षाबलों को ही टारगेट करके किया गया था। जिसके चलते 12 आम नागिरक भी घायल हो गए।
जानें पूरा मामला
कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक वी के बिरदी ने बताया, "गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान उसामा यासीन शेख, उमर फैयाज शेख और अफनान मंसूर शेख के रूप में हुई है। तीनों शहर के इखराजपोरा इलाके के रहने वाले हैं।"
अधिकारी ने बताया कि यह हमला पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं के इशारे पर किया गया था। इसका उद्देश्य क्षेत्र में “शांति और सौहार्द” को भंग करना था। आतंकवादियों ने इलाके में तैनात सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए एक साप्ताहिक पिस्सू बाजार पर फ्लाईओवर से ग्रेनेड फेंके। ग्रेनेड एक अर्धसैनिक वाहन के पास गिरे और फट गए।
Created On :   8 Nov 2024 4:52 PM GMT