एससी में सुनवाई: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज नहीं मिली राहत, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
'यह जांच अधिकारी के ऊपर है'
'सात सितारा होटल में रूके थे केजरीवाल'
ईडी ने कोर्ट में कहा कि गोवा चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल एक सात सितारा होटल में रूके थे जिसका खर्च चुनाव के लिए कैश लेने वाले शख्स ने उठाया था। एसवी राजू ने कहा कि यह केस राजनीतिक रूप से प्रेरित नहीं है। जस्टिस खन्ना ने उन्हें पीएमएलए की धारा 19 पर फोकस करने को कहा।
2019 में पहली गिरफ्तारी
कोर्ट के सवाल का जवाब देते हुए ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने बताया कि मामले में पहली गिरफ्तारी 9 मार्च 2020 को हुई थी। इसके बाद कोर्ट ने केस की डायरी पेश करने को कहा। अदालत ने ईडी से कहा कि आपने इस मामले में जांच के पहलू को लेकर केस डायरी मेंटेन की होगी, उसे हम देखना चाहते हैं।
केजरीवाल तक पहुंचने में क्यों लगे दो साल?
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान ईडी की जांच पर भी सवाल उठाए। कोर्ट ने एसवी राजू से पूछा कि जांच की शुरूआत से केजरीवाल तक पहुंचने में 2 साल का लंबा समय क्यों लगा? कोर्ट ने ईडी से कहा कि अगर आप कह रहे हैं कि सरकार के मुखिया होने के नाते केजरीवाल आरोपी हैं और इस घोटाले में शामिल हैं तो इस नतीजे पर पहुंचने में दो साल लग गए? यह जांच एजेंसी के लिए अच्छी बात नहीं है।
'1100 करोड़ कहां से आए?' - एससी
कोर्ट ने एसवी राजू से सवाल किया कि 1100 करोड़ कहां से आए? इस पर ईडी के वकील ने कहा कि पॉलिसी के चलते शराब कंपनियों को होने वाला मुनाफा भी इसमें शामिल है। इस पर कोर्ट ने कहा कि मुनाफे की सारी रकम को अपराध से अर्जित आन नहीं माना जा सकता है।
'1100 करोड़ अटैच किए गए हैं' - एसवी राजू
ईडी की तरफ से दलीलें पेश कर रहे एसवी राजू ने कोर्ट को बताया है कि 100 करोड़ के हवाला लेनदेन मामले में ईडी ने अब 1100 करोड़ रुपये अटैच किए हैं।
जमानत याचिका पर सुनवाई
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ सुनवाई कर रही है। केजरीवाल की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट में पेश हुए हैं। वहीं ईडी का पक्ष रखने के लिए एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू कोर्ट में पेश हुए हैं।