संतकबीरनगर में गिरे विमान के फ्यूल टैंक, मची अफरा-तफरी
- उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर की घटना
- खलीलाबाद के झीनखाल बंजरिया गांव में गिरा विमान
- विमान के दो फ्यूल टैंक गिरने से मची अफरा-तफरी
- ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
डिजिटल डेस्क, संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास सोमवार को विमान के दो फ्यूल टैंक गिर गए। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है। अफरा-तफरी के माहौल के बीच ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आसमान से दो मिसाइलनुमा यंत्र गिरे हैं। सूचना पाते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गया। पहले तो करीब आधे घंटे तक किसी ने भी विस्फोट के डर से खेत में जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बाद में पुलिस के पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हवाईजहाज में पीछे आग लग गई थी। उसी के बाद दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिरे हैं। कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। सूचना पर एसपी, एडीएम, सीओ, एसडीएम, कोतवाल आदि पहुंच गए।
एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा, ''हमने इंडियन एयरफोर्स को सूचना दी है। ये यंत्र किसी प्लेन के फ्यूल टैंक जैसे प्रतीत होते हैं। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। सूचना पाकर एयरफोर्स के अधिकारी टीम के साथ झिनखाल बंजरिया पहुंचे। एयर फोर्स की टीम दोनों फ्यूल टैंक को लेकर हेडक्वार्टर रवाना हो गई। हालांकि, एयर फोर्स के अधिकारियों ने कुछ भी बोलने से मना कर दिया।''
आईएएनएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|