गुजरात के अहमदाबाद में राजस्थान अस्पताल में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 20 से अधिक गाड़ियां
- राजस्थान अस्पताल में लगी भीषण आग
- मौके पर पहुंची दमकल कई गाड़ियां
- आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
डिजिटल डेस्क, अहमदाबाद।गुजरात के अहमदाबाद के शाहिबॉग इलाके में राजस्थान अस्पताल में आग लग गई है। दमकल की करीब 20-25 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अहमदाबाद के राजस्थान अस्पताल के बेसमेंट में आज सुबह तड़के करीब 4 बजे आग लग गई। सुबह-सुबह लगी आग से अस्पताल में सो रहे मरीजों के बीच में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक अस्पताल में जब आग लगी थी, उस दौरान अस्पताल के बेसमेंट में करीब 30 से अधिक गाड़ियां खड़ी थी, जो आग की चपेट में आ गई। आग के समय अस्पताल में करीब 100 मरीज भर्ती थे।अब तक करीब 80 मरीजों को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आग अस्पताल के बेसमेंट में लगी थी जो ऊपरी मंजिलों तक पहुंच गई थी।
फायर ऑफिसर जयेश खड़िया ने एएनआई को जानकारी दी कि राजस्थान अस्पताल के दूसरे बेसमेंट में आग लगी है। हमें सुबह करीब 4:30 बजे फोन आया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। बेसमेंट में कुछ मरम्मत का काम चल रहा था। वहां कोई आग नहीं लगी है। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, मरीजों को बाहर निकालने के लिए कहा गया है।
Created On :   30 July 2023 3:47 AM GMT