Manipur Violence: मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो लोगों के मिले मृत शव, 6 लापता, तलाश जारी, बीते दिन ही सीआरपीएफ कैंप पर हुआ था हमला

मणिपुर के जिरीबाम जिले में दो लोगों के मिले मृत शव, 6 लापता, तलाश जारी, बीते दिन ही सीआरपीएफ कैंप पर हुआ था हमला
  • सोमवार को सीआरपीएफ कैंप पर हुआ था हमला
  • मणिपुर के जिरीबाम जिले में तनावपूर्ण स्थिति
  • राज्य में बीते एक साल से हिंसा जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मणिपुर के जिरीबाम जिले में एक दिन पहले जबरदस्त मुठभेड़ हुई। जिसमें 10 उग्रवादी मारे गए। इसके बाद मंगलवार सुबह को दो आम नागरिक मृत पाए गए। पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कल की मुठभेड़ के बाद से तीन महिलाएं और तीन बच्चे लापता हैं। आईपीजी (ऑपरेशन) आई के मुइवा ने कहा कि सुरक्षाबलों की टीम लापता बताए जा रहे लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, दो बुजुर्ग व्यक्तियों- लैशराम बालेन और माईबाम केशो के शव जुकाराधोर कारोंग इलाके में मिला है। बताया जा रहा है कि शव मलबे से बरामद किया गया है। यहां आतंकवादियों ने सोमवार को कुछ दुकानों में आग लगा दिया था। जिरीबाम जिला प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है।

सीआरपीएफ कैंप में हुई थी अंधाधुंध गोलीबारी

गौरतलब है कि सोमवार को जिरीबाम जिले में मारे गए संदिग्ध उग्रवादियों ने छद्म वर्दी पहन रखी थी। साथ ही, ये आतंकी अत्याधुनिक हथियारों से लैस थे। पुलिस ने मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जिरीबाम जिले में एक पुलिस स्टेशन और उसके पास के सीआरपीएफ कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। मुठभेड़ के दौरान सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए।

पीटीआई रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार सुबह से ही जिरीबाम जिले में पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है। राज्य में अभी भी हिंसा का दौर जारी है। राज्य में कुकी और मतई समुदाय के लोग अभी आमने-सामने की स्थिति में बने हुए हैं। ऐसे में पुलिस ने भी तनावपूर्ण इलाके में अपनी गश्ती बढ़ा दी है।

Created On :   12 Nov 2024 7:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story