एसी में लगी आग, घर में लाखों का माल जलकर राख

  • एनसीआर में गर्मी
  • पारा चढ़ते ही आग लगने की घटनाएं शुरू
  • लाखों का सामान जला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-22 11:36 GMT
AC fire, goods worth lakhs burnt to ashes.
डिजिटल डेस्क, नोएडा। एनसीआर में गर्मी में पारा चढ़ते ही आग लगने की घटनाएं शुरू हो गई हैं। ताजा मामले के अनुसार नोएडा के 137 सेक्टर में बनी एक सोसायटी के फ्लैट में एसी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग लगने की वजह से घर में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आसपास के लोगों ने फ्लैट के लोगों को सकुशल बाहर निकाला और सोसाइटी के अंदर लगे फायर इंस्ट्रूमेंट से आग को बुझाया गया। जब तक मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था।

फायर विभाग से मिली सूचना के मुताबिक आज करीब 3.30 बजे सूचना मिली की थाना सेक्टर 142 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 137 में बनी पारस टेरिया सोसाइटी के स्टूडियो टॉवर के फ्लैट नंबर-1117 के विंडो एसी में आग लग गई थी। जिसको वहां मौजूद गार्ड व स्थानीय लोगों द्वारा फॉयर सेफ्टी उपकरणों की सहायता से बुझा दिया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। इस आग लगने की घटना में किसी की जान के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

आईएएनएस

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Tags:    

Similar News