ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 271 अंकों की तेजी, निफ्टी 22,200 से ऊपर खुला

  • सेंसेक्स 271.72 अंक ऊपर 73,215.40 पर खुला
  • निफ्टी 104.60 अंक ऊपर 22,252.50 पर खुला
  • आज भारतीय रुपया 83.50 प्रति डॉलर पर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-04-18 05:42 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (18 अप्रैल 2024, गुरुवार) सकारात्मक रुख के साथ खुला। इस दौरान प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 271.72 अंक यानि कि 0.37 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,215.40 के स्तर पर खुला। फिलहाल, सेंसेक्स 222.65 अंक ऊपर 73,166.33 पर कारोबार कर रहा है।

जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.60 अंक यानि कि 0.47 प्रतिशत ऊपर 22,252.50 के स्तर पर खुला। फिलहाल, निफ्टी 137.50 अंक ऊपर 22,285.40 पर कारोबार कर रहा है। 

सुबह के सत्र में करीब 1843 शेयरों में बढ़त देखने को मिली, वहीं 432 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 118 शेयरों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में पावर ग्रिड कॉर्प, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ, टाटा स्टील और अदानी पोर्ट्स के शेयर हरे निशान पर रहे। जबकि नेस्ले, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और सन फार्मा के शेयर लाल निशान पर रहे।

जबकि, सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड, टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयर हरे निशान पर रहे। वहीं एचसीएल, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर लाल​ निशान पर रहे।

आज भारतीय रुपया मंगलवार के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 83.50 प्रति डॉलर पर खुला। बता दें कि, बुधवार को रामनवमीं के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इससे पहले मंगलवार को भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.5 पर बंद हुआ था।

प्री-ओपनिंग सेशन की बात करें तो बेंचमार्क इंडेक्स ऊंचे स्तर पर कारोबार करते नजर आए। इस दौरान सेंसेक्स 98.71 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 73,042.39 पर और निफ्टी 31.90 अंक यानि कि 0.14 प्रतिशत ऊपर 22,179.80 पर था।

मालूम हो कि, बीते सत्र में बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 504.10 अंक यानि कि 0.69 प्रतिशत नीचे 72,895.68 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 138.30 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 22,134.20 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को भी बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 456.10 अंक यानि कि 0.62 प्रतिशत नीचे 72,943.68 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 124.60 अंक यानि कि 0.56 प्रतिशत नीचे 22,147.90 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News