ओपनिंग बेल: सेंसेक्स में 139 अंकों की गिरावट, निफ्टी 24440 के नीचे खुला

  • सेंसेक्स 139.48 अंक नीचे 80,238.65 पर खुला
  • निफ्टी 53.00 अंक नीचे 24,431.00 पर खुला
  • भारतीय रुपया 84.27 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-07 04:25 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार (Share Market) कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (07 नवंबर 2024, गुरुवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान भारतीय इक्विटी सूचकांक बीएसई सेंसेक्स (Sensex) और एनएसई निफ्टी (Nifty) दोनों ही लाल निशान पर रहे। आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 139.48 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,238.65 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 53.00 अंक यानि कि 0.22 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,431.00 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार के दौरान करीब 1559 शेयरों में तेजी देखने को मिली, वहीं 803 शेयरों में गिरावट आई, जबकि 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी की कंपनियों में अपोलो हॉस्पिटल्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा और टीसीएस के शेयर लाभ में रहे। जबकि, हिंडाल्को, अदानी एंटरप्राइजेज, बीपीसीएल, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।

भारतीय रुपया कल के बंद स्तर के मुकाबले गुरुवार को 84.27 प्रति डॉलर पर स्थिर खुला। जबकि, बुधवार की सुबह रुपया 84.15 प्रति डॉलर पर खुला था और शाम को नए रिकॉर्ड निम्नतम स्तर 84.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

बात करें प्री-ओपनिंग सत्र की तो, बेंचमार्क सूचकांक मजबूती के साथ कारोबार करते नजर आए थे। इस दौरान सेंसेक्स 411.44 अंक यानि कि 0.51 प्रतिशत बढ़कर 80,789.57 पर और निफ्टी 9.10 अंक यानि कि 0.04 प्रतिशत बढ़कर 24,493.10 पर पहुंच गया था।

आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (06 नवंबर 2024, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 187.34 अंक यानि कि 0.24 प्रतिशत बढ़कर 79,663.97 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी भी 40.50 अंक यानि कि 0.17 प्रतिशत बढ़कर 24,253.80 के स्तर पर खुला था।

जबकि, शाम को बाजार मजबूती के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 901.50 अंक यानि कि 1.13 प्रतिशत बढ़कर 80,378.13 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी भी 270.75 अंक यानि कि 1.12 प्रतिशत बढ़कर 24,484.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

Tags:    

Similar News