कैसे और कब शुरू हुआ तस्वीरों का दिन? 

World Photography Day कैसे और कब शुरू हुआ तस्वीरों का दिन? 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-19 05:30 GMT
कैसे और कब शुरू हुआ तस्वीरों का दिन? 
हाईलाइट
  • आज है वर्ल्ड फोटोग्राफी डे

डिजिटल डेस्क । एक वक्त था जब तस्वीरें हाथों से बनाई जाती थी। पुराने वक्त में कोई काम क्या और कैसे किया जाता था सब तस्वीरों के जरिए ही दिखाया जाता था। यहां तक की जब लिखने, बोलने के लिए शब्द नहीं हुआ करते थे तो तस्वीरों के जरिए अपनी बात समझाई जाती थी। फिर दौर आया कैमरे का। जब एक व्यक्ति अपने महंगे कैमरे से फोटोज खींचा करता था। लोग कैमरामैन को घर बुलाते या उसकी दुकान पर जाया करते थे अपनी तस्वीरें खिंचवाते थे, जिससे जीवन की कुछ यादें समेंट सकें, लेकिन आज के वक्त में हर कोई कैमरा अपनी जेब में रखकर घूमते हैं। हर मोबाइल में कैमरा है, जिसका जब, जहां मन करता है फोटो खींचने लगते हैं।आज (19 अगस्त) का दिन इन्हीं तस्वीरें के नाम किया गया है। आज world photography day है ,इस दिन को बेहतरी फोटोग्राफी के नाम किया गया है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि तस्वीरों को खींचने की शुरूआत कहां से हुई और किसने की?  आइए जानते है इसके बारे में कुछ इंटरस्टिंग फैक्ट्स....

Tags:    

Similar News