करवा चौथ पर ट्रेंड के हिसाब से ये शानदार लुक करें ट्राई, दिखेंगी सबसे हटके

करवा चौथ 2022 करवा चौथ पर ट्रेंड के हिसाब से ये शानदार लुक करें ट्राई, दिखेंगी सबसे हटके

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-12 06:10 GMT
करवा चौथ पर ट्रेंड के हिसाब से ये शानदार लुक करें ट्राई, दिखेंगी सबसे हटके

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। करवा चौथ व्रत आने ही वाला है। करवाचौथ में महिलाएं सोलह श्रृंगार कर, सुंदर पारंपरिक परिधान पहन के तैयार होती हैं। इतने त्योहारों और काम के बीच आपको कपड़े और मेकअप चुनने का ज्यादा समय नहीं मिलेगा इसलिए आज हम आपकी मदद के लिए कुछ टॉप ट्रेंडी फैशन लुक लेकर आएं हैं।  जिनसे तैयार होने में  बेशक आपको काफी मदद मिलेगी और करवाचौथ पर आप स्टाइलिश दिखेंगी।
 

साड़ी जगह सूट करें ट्राई

इस साल अगर आप करवाचौथ पर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो साड़ी की जगह सूट अच्छा विकल्प रहेगा। इस समय मिंट ग्रीन, ओलिव ग्रीन, पिंक, रेड और सी ब्लू रंग ट्रेंड में हैं। कलर कॉम्बिनेशन करके भी आप अलग लुक पा सकती हैं। अलग-अलग रंग का कुर्ता, पैजामा और दुपट्टा आपको बेहतरीन लुक देगा। 

प्लाजो की जगह चूड़ीदार सलबार करें ट्राई

बॉटमवियर में प्लाजो की जगह इस बार चूड़ीदार और हाफ स्लीव्स कुर्ता के साथ नेट का दुपट्टा ले सकती हैं। इसके साथ ब्राइट मेकअप करें, लाल और न्यूड लिपस्टिक शेड इस्तेमाल करें और बालों को खुला छोड़ने के बजाय मिड पार्टेड बन बनाएं। 

प्लाजो और कुर्ते में कुछ प्लेंन करें ट्राई
अगर आपको प्लाजो और कुर्ता ज्यादा पसंद है तो इस बार कुछ प्लेन ट्राई करें। ब्राइट रंग के प्लेन कुर्ता और पैजामा पर गोल्डन बॉर्डर पर जरी वर्क और बूटी प्रिंट का बनारसी या सिल्क दुपट्टा पहनकर आप खिलेंगी।

स्लीव्स कुर्ता के साथ फ्लोरल प्रिंट शरारा

गर कूल एथनिक लुक चाहती है तो हाफ स्लीव्स कुर्ता के साथ फ्लोरल प्रिंट शरारा और नेट का दुपट्टा पहन आप भीड़ से अलग दिखेंगी। इस लुक के साथ बड़े झुमके मैच करें और न्यूड मेकअप, रेड लिपस्टिक और बिंदी का इस्तेमाल करें। 

 

ग्रीन, न्यूड, येलो, पर्पल और पिंक रंग साड़ी ट्रेंड में

साड़ी खरीदते वक्त जल्दबाजी न करें। इस समय ग्रीन, न्यूड, येलो, पर्पल और पिंक रंग साड़ी ट्रेंड में है। हल्के वर्क वाली साड़ी के साथ हैवी ब्लाउज आपको डिजाइनर सब्यसाची के डिजाइन वाला लुक देगा। नेट, सिल्क, शिफॉन फैब्रिक की साड़ियां चुन सकती हैं। 

शादी का अटायर दुबारा करें ट्राई

अगर आपकी नई नई शादी तो शादी के फंक्शन का कोई भी अटायर दुबारा पहनने का ये अच्छा मौका है। लहंगा हो या साड़ी अपने मेकअप पर आपको ध्यान देना है। भले आप हैवी लहंगा पहने या लाइट साड़ी लेकिन मेकअप ब्राइट करें और सारे जेवर पहनें।

 

Tags:    

Similar News