बिना मेकअप भी परफेक्ट लुक देंगे टैसल ईयररिंग्स

Tassel earrings will give you a beautiful look even without makeup
बिना मेकअप भी परफेक्ट लुक देंगे टैसल ईयररिंग्स
बिना मेकअप भी परफेक्ट लुक देंगे टैसल ईयररिंग्स

डिजिटल डेस्क । आज कल आपने कई अवॉर्ड फंक्शंस में देखा होगा कि कई एक्ट्रेस टैसल ईयररिंग्स पहने नजर आ रहीं हैं। इनका क्रेज आज कल खूब बढ़ गया है। आप भी टैसल आउटफिट्स और बैग्स के बाद अब टैसल्स ईयररिंग्स ट्राय करें। टैसल ईयररिंग्स आपको डिफरेंट लुक देगी। इसे आप इंडियन और वेस्टर्न, दोनों ही तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं। टैसल ईयररिंग्स सिर्फ लॉन्ग ही नहीं, बल्कि शॉर्ट भी आती है। इसमें अगर स्टोन्स जड़े हो तो आप इन्हें पार्टीज में भी पहन सकती हैं।  अगर आप पैंट ऑर टॉप पहनकर ऑफिस या कॉलेज जा रही हैं और बिना मेहनत के अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं, तो टैसल ईयररिंग्स आपको परफेक्ट ब्यूटी लुक देंगे। ये आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ ट्रेंड से भी जोड़े रखेंगे। आइए जानते हैं इनकी खासियत । 

 

Created On :   18 Feb 2018 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story