National Handloom Day: जानिए, आखिर कैसे बनती है हथकरघा Silk Saree 

National Handloom Day: जानिए, आखिर कैसे बनती है हथकरघा Silk Saree 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-07 05:58 GMT

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। देशभर में 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है। साल 1905 में आज ही के दिन स्वदेशी आंदोलन और कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन की औपचारिक शुरुआत हुई थी, जिसकी याद में भारत सरकार हर साल 7 अगस्त को National Handloom Day के रुप में मनाया जाता है। 

आपने सिल्क की साड़ियों बाजार में बिकते तो बहुत देखी होंगी। लेकिन, आज हम आपको National Handloom Day के मौके पर दिखाएंगे कि, आखिर कैसे बनती है सिल्क की साड़ियां। अगर आप इच्छुक हैं तो देखिए, Factory Explorer का ये वीडियो।

वीडियो - Factory Explorer



 

Tags:    

Similar News