National Handbag Day: इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर करें अपने लैदर बैग की देखभाल
National Handbag Day: इन टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो कर करें अपने लैदर बैग की देखभाल
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। लड़कियों को ट्रेंडी स्टाइलिश हैडबैग रखना बहुत पसंद होता है। खासकर लैदर हैडबैग लड़कियों की पहली च्वाइस होती है। क्योंकि लैदर हैडबैग दिखने में बहुत ही कूल, स्टाइलिश, ट्रेंडी और सिंपल देखते हैं। लैदर बैग्स थोड़े मंहगे जरूर होते हैं, लेकिन यह हमेशा ट्रेंड में रहते हैं। लैदर हैडबैग को कैरी करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है इनकी देखभाल करना। आज नेशनल बैग डे पर हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स, जिससे आप अपने लैदर बैग की देखभाल आसानी से कर सकते हैं।
यदि हैंड बैग्स पर किसी भी तरह की ग्रीस का दाग लग गया है तो इसे बिना पानी के हटाए।
बारिश या सर्दी के बाद बैग सूखने के लिए धूप में रख दें। इससे उनको हवा लग जाएगी और बैग से बदबू नहीं आएगी।
इन बैग्स को नैचुरल फैब्रिक से बने केस में रखें जिससे आप इन्हें सालों-साल इस्तेमाल कर पाएंगी।
ग्रीस और ऑयल का दाग निकालने के लिए पानी और मुलायम कपड़े का इस्तेमाल करें। ज्यादा पानी का यूज न करें और दाग को तभी साफ कर दें। जब वह बैग पर लगा हो।
लाइट कलर के लैदर बैग्स से दागों को हटाने के लिए नेल पेंट रिमूवर का इस्तेमाल किया जा सकता है। मगर ध्यान रहें ज्यादा मात्रा में नेल पेंट रिमूवर न लगाएं। रिमूवर लगाने के बाद ही साफ कपड़े से बैग को पोंछ दें।
अपने कॉस्मेटिक्स को हमेशा पाउच में रखें ताकि किसी भी तरह का तरल पदार्थ ना फैले। साथ ही पेन को भी पाउच में रखें।
लैदर बैग्स को हमेशा हल्के हाथों से साफ करें। रगड़-रगड़ कर साफ करने से वह जल्दी खराब हो सकते हैं।