गिफ्ट आइडियाज: भाई दूज के मौके पर करना चाहते हैं अपनी बहन को खुश, तो दें उन्हें ये कामल के यादगार तोहफे

  • भाइयों को तिलक लगाकर बहनें उतारती हैं आरती
  • इस भाई दूज करें बहनों को खुश
  • बहनों को दें सुंदर-सुंदर गिफ्ट्स

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-02 05:34 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। भाई दूज हिंदुओं का एक पवित्र पर्व है। ये कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन बहनें अपने-अपने भाइयों को तिलकर लगाकर उनकी आरती करती हैं। साथ ही स्वादिष्ट पकवान खिलाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों की रक्षा का वादा करते हैं और उन्हें उपहार देते हैं। कई लोग ये तय ही नहीं कर पाते कि उन्हें अपनी बहनों को क्या देना चाहिए? अगर आप भी इस साल अपनी बहनों को कुछ अलग हटके तोहफा देना चाहते हैं जो उन्हें बेहद पसंद आए तो हम आपके साथ कुछ शानदार गिफ्ट ऑप्शन्स लेकर आए हैं।   

स्मार्ट वॉच  

हैंड मेड कार्ड 

कमरे को सजाने के लिए दे सते हैं प्लांट 

किताबें 

खुशबूदार कैंडल

यह भी पढ़े -इस दिवाली अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को करना चहते हैं खुश, तो उन्हें दें ये कमाल के गिफ्ट्स, मिलेगा ढेर सारा आशीर्वाद

सूट सेट

चॉकलेट्स

 पर्स

पेंडेंट 

झुमके

यह भी पढ़े -ऑस्ट्रेलियाई पीएम की मंदिर में 'दीपावली', गुरुद्वारे में मनाया 'बंदी छोड़ दिवस'

Tags:    

Similar News