IIPKL 2019 : पुणे प्राइड ने मुंबई चे राजे को 51-20 से हराया
IIPKL 2019 : पुणे प्राइड ने मुंबई चे राजे को 51-20 से हराया
डिजिटल डेस्क, मैसूर। इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (IIPKL) के पहले सीजन में सोमवार को पुणे प्राइड ने मुंबई चे राजे को 49-26 से हराया। इस जीत के साथ पुणे प्राइड जोन-ए में 14 प्वाइंट के साथ टॉप पर है। अमरजीत सिंह प्लेयर ऑफ द मैच, शेख अब्दुल्ला रेडर ऑफ द मैच और बेस्ट प्रोडक्टिव रेडर चुने गए। जसकीरत सिंह डिफेंडर ऑफ द मैच रहे। लीग में पुणे के अब तक 9 मैच हुए हैं, जिसमें से उसने 7 जीते और 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।
वहीं मुंबई चे राजे जोन-बी में 8 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। मुंबई ने अब तक अपने 8 मैचों में से 3 जीते और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दो मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला था। पुणे ने चार क्वाटरों के इस मैच में मुंबई को 16-4, 12-7, 10-8, 11-7 से मात दी।
पुणे ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले क्वार्टर में 6-3 की बढ़त बनाई। टीम ने इसके बाद लगातार प्वाइंट लेकर आसानी से 16-4 की बढ़त के साथ पहले क्वार्टर की धमाकेदार समाप्ति की। दूसरे क्वार्टर में भी पुणे ने अपना दबदबा कायम रखा और उसने अंक बटोरने के अपने अभियान को जारी रखा। पुणे ने इस क्वार्टर में 12 प्वाइंट और लेकर मैच में 28-11 की विशाल बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर में 12 प्वाइंट लिए जबकि मुंबई सात प्वाइंट ही ले पाई।
तीसरे क्वार्टर में भी पुणे के खिलाड़ियों ने जबर्दस्त खेल का प्रदर्शन जारी रखा। टीम ने इस क्वार्टर की शुरुआत दो प्वाइंट के साथ की और फिर सातवें मिनट तक अपनी बढ़त को 20 प्वाइंट तक पहुंचा दिया। पुणे इस समय 35-15 से आगे था।
पुणे की टीम ने इसके बाद आखिरी मिनटों में कुछ और प्वाइंट लेकर 19 प्वाइंट की बढ़त के साथ 38-19 से इस क्वार्टर में भी अपनी बढ़त को कायम रखा। मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी पुणे का प्वाइंट लेने का सिलसिला जारी रहा। टीम ने पहले तो 42-19 की बढ़त बनाई और फिर वह 46-23 से आगे हो गया। पुणे ने इसके बाद तीन प्वाइंट और लेकर 49-26 से एकतरफा अंदाज में यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।