IPL 2018 : मुंबई ने 6 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
IPL 2018 : मुंबई ने 6 विकेट से जीता रोमांचक मुकाबला
- आईपीएल-11 के 34वां मैच में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला मुंबई ने 6 विकेट से जीत लिया है।
- पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए।
- यह मुकाबला इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा था।
डिजिटल डेस्क, इंदौर। आईपीएल-11 के 34वां मैच में आज मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया मुकाबला मुंबई ने 6 विकेट से जीत लिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने एक ओवर रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। यह मुकाबला इंदौर स्थित होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा था।
गेल ने जड़ा पचासा
पंजाब की तरफ से पहले बल्लेबाजी करने आए लोकेश राहुल और क्रिस गेल ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। ये सिलसिला ज्यादा लम्बा नहीं चल सका और लोकेश राहुल 20 गेंदों में 24 रन बनाकर चलते बने। क्रिस गेल ने टीम की तरफ से एकमात्र अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंदों में 50 रन बनाए और उसके बाद कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। लोकेश के बाद बल्लेबाजी करने उतरे युवराज सिंह का बल्ला इस मैच में भी नहीं चल सका और 11 गेंदों में 11 रन बनाकर वापस लौट गए। उसके बाद आए करुण नायर भी कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों में 23 रन बनाकर चलते बने। नाबाद लौटे मार्कस स्टोइनिस ने 15 गेंदों में 29 रन बनाए। मुम्बई की तरफ से गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और अन्य 3 खिलाड़ियों को 1-1 सफलता हाथ लगी।
सूर्यकुमार यादव ने जड़ा शानदार अर्धशतक
मुंबई की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे एविन लुईस कुछ खास नहीं कर सके और 13 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने। लुईस के साथ ही बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव ने टीम के तरफ से एकमात्र अर्धशतक जड़ते हुए 42 गेंदों में शानदार 57 रन बनाए जिसके बाद कैच आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए। लुईस के बाद बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन अपने बल्ले से कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और 19 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद आए हार्दिक पंड्या ने 13 गेंदों में 23 रन बनाकर आक्रामक खेल दिखने का प्रयास तो किया लेकिन सफल नहीं हो सके और क्लीन बोल्ड होकर चलते बने। अंत में बल्लेबाजी करने उतरे कुणाल पंड्या और कप्तान रोहित शर्मा टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर ही वापस लौटे। रोहित ने नाबाद 15 गेंदों पर 24 रन बनाए, वहीं कुणाल पंड्या ने नाबाद 12 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम् योगदान दिया। पंजाब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मुजीब उर रहमान ने 2 विकेट झटके वहीं मार्कस स्टोइनिस और एंड्रयू टाय को 1-1 सफलता हाथ लगी।
प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, ईशान किशन, एविन लुईस, बेन कटिंग, जे पी डुमिनी, मयंक मार्कंडेय, मिशेल मैक्लेंघन।
किंग्स इलेवन पंजाब : रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), अक्षर पटेल, युवराज सिंह, करुण नायर, लोकेश राहुल, क्रिस गेल, मार्कस स्टोइनिस, मयंक अग्रवाल, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान, एंड्रयू टाय।