सेना और जनता के बीच मतभेद पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा: पाक आर्मी चीफ

  • आसिम मुनीर ने लाहौर का किया दौरा
  • सेना के जवानों को किया संबोधित
  • हिंसा करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-21 12:10 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल आसिम मुनीर ने लाहौर में सेना के अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि हिंसा की साजिश रचने वाले और इसे अंजाम देने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू हो चुकी है। जनरल मुनीर ने कहा कि हिंसा में शामिल आरोपियों के खिलाफ मिलिट्री कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।  जनरल मुनीर ने बाद में लाहौर में हिंसाग्रस्त जगहों का दौरा भी किया। आर्मी चीफ ने कहा कि देश की जनता सुरक्षा बलों की ताकत है और सेना और जनता के बीच किसी भी तरह के मतभेद पैदा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थकों ने इमरान खान की 9 मई को हुई गिरफ्तारी के विरोध में उग्र प्रदर्शन किए, हिंसक विरोध प्रदर्शन में आगजनी और गोलीबारी भी हुई। गुस्साए लोगों ने पाकिस्तानी सेना के रावलपिंडी स्थित मुख्यालय, लाहौर में कॉर्प्स कमांडर के घर और फैसलाबाद में आईएसआई की इमारत पर हमला किया था। सेना ने हजारों लोगों को अरेस्ट किया और सेना ने इसे देश के इतिहास में काला दिन करार दिया था।

इस हिंसा में 10 से ज्यादा लोगों की मौत हुई और सई घायल हो गए।  इसे लेकर आर्मी चीफ ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आर्मी एक्ट और सीक्रेट एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए  बता दें कि इस कानून के तहत अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसे आजीवन कारावास से लेकर सजा ए मौत तक की सजा हो सकती है।


Tags:    

Similar News