आतंकी हमला: पाकिस्तानी एयरबेस पर आतंकी हमला, सेना के तीन एयरक्राफ्ट तबाह, सर्च ऑपरेशन जारी

  • पाकिस्तान में आतंकी हमला
  • पाक आर्मी ने तीन आतंकियों को मार गिराया

Bhaskar Hindi
Update: 2023-11-04 04:24 GMT

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मियांवाली एयरबेस पर बड़ा आत्मघाती हमला हुआ है। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-जिहाद ने ली है। फिलहाल पाकिस्तानी सेना का आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक मियांवाली एयरबेस को हमले में भारी नुकसान पहुंचा है।

आतंकी हमले पर पाकिस्तानी सेना ने अधिकारिक तौर पर बयान जारी किया है। पाक सेना का कहना है कि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। जिसकी वजह से बड़ा आतंकी हमला नहीं हो सका है। आर्मी ने बताया कि, आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन अंतिम दौर में है। लेकिन फिदायीन हमले की वजह से एयरफोर्स के तीन एयरक्राफ्ट को भारी नुकसान पहुंचा है।

कल ही हुआ था आतंकी हमला

बीते दिन ही पाकिस्तान के दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था, जिसमें में 10 ज्यादा पाक सेना के जवानों की मौत हुई थी। बलूचिस्तान में शुक्रवार को हुआ ये आतंकी हमला इस साल का सबसे खतरनाक हमला बताया जा रहा है। जिसमें पाकिस्तानी सेना के जवान सबसे ज्यादा मारे गए हैं। इस हमले को लेकर पाकिस्तानी सेना ने कहा कि, आतंकियों ने ये हमला तब किया जब सेना के दो वाहन पसनी से ग्वादर जिले के ओरमारा इलाके के लिए रवाना हुआ था।

Tags:    

Similar News