पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान, पाक के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में है नाम, इन मामलो में हैं आरोपी
पाक राजनीतिक संकट पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की संपत्ति जानकर रह जाएंगे हैरान, पाक के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में है नाम, इन मामलो में हैं आरोपी
- पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बनेंगे
- शहबाज शरीफ 13 अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं
- शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं
डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजनीति में आई आंधी ने इमरान खान को उड़ा कर एक किनारे लगा है। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान को विपक्षी दलों ने बाउंड्री के बाहर कर दिया। खेल के मैदान में अच्छे-अच्छे खिलाड़ियों का छक्का छुड़ाने वाले इमरान खान, सियासत में अपना विकेट आसानी से गंवा बैठे।
पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में देर रात इमरान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग हुई और वह हार गए। खबरों के मुताबिक इमरान के खिलाफ 174 सांसदों ने वोट दिया था। अब पाकिस्तान को नए पीएम की तलाश है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहबाज शरीफ पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री बनाए जाएंगे। पाक में उनकी ताजपोशी लगभग तय मानी जा रही है।
जानें शहबाज शरीफ के बारे में
पाकिस्तान के नए पीएम की चर्चा जोरों पर हैं। खबरें आ रही है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बनेंगे। मियां मुहम्मद शहबाज शरीफ पाकिस्तान में विपक्ष के नेता हैं। वह 20 अगस्त से कार्यालय पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता थे। शहबाज शरीफ 13 अगस्त 2018 से नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के वर्तमान अध्यक्ष हैं। इससे पहले शहबाज अपने राजनीतिक जीवन में तीन बार पंजाब के सीएम रह चुके हैं।
नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं शहबाज
शहबाज शरीफ नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। नवाज शरीफ पाकिस्तान के तीन बार प्रधानमंत्री की रह चुके हैं। शहबाज की भाभी कुलसुम नवाज शरीफ लगातार तीन बार पाक की पहली महिला थीं। शहबाज ने साल 1973 में अपने चचेरी बहन नुसरत शहबाज से शादी की थी। उनके चार बच्चे सलमान, हमजा और जुड़वां बहनें जावेरिया और राबिया हैं। वर्ष 2003 में शहबाज ने तहमीना दुर्रानी से शादी की थी। वह लाहौर में अपने पुश्तैनी घर रायविंड पैलेस में रहते हैं।
इतनी संपत्ति के मालिक हैं शहबाज शरीफ
गौरतलब है कि पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री पेशे से एक व्यवसायी हैं। वह संयुक्त रूप से इत्तेफाक ग्रुप के मालिक हैं। जो करीब एक करोड़ डॉलर का स्टील समूह है। एक रिपोर्ट के मुताबिक शहबाज शरीफ के परिवार की संपत्ति 30 साल में 2 करोड़ रूपये से बढ़कर 7,000 करोड़ रूपये हो गई थी। शहबाज शरीफ पाकिस्तान के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में भी शामिल हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग का लग चुका है आरोप
पाकिस्तान को भले ही नए पीएम के रूप में शहबाज शरीफ मिल गए हो। लेकिन ये भी दागी नेताओं की लिस्ट से बाहर नहीं है। गौरतलब है कि दिसंबर 2019 में नेशनल अकाउंटिबिलिटी ब्यूरो ने शहबाज और उनके बेटे हमजा शरीफ की 23 संपत्तियों को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए सील कर दिया था। बाद में 28 सितंबर 2020 को एनएबी ने शहबाज को लाहौर उच्च न्यायालय में गिरफ्तार कर, उन्हें जेल दिया था। हालांकि 14 अप्रैल 2021 को लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर रिहा कर दिया।