पाकिस्तान के इस नेता को क्यों याद आए शाहरूख व सलमान? इमरान खान को बताया नौटंकीबाज

पाक में सियासी बवंडर पाकिस्तान के इस नेता को क्यों याद आए शाहरूख व सलमान? इमरान खान को बताया नौटंकीबाज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-07 12:48 GMT
पाकिस्तान के इस नेता को क्यों याद आए शाहरूख व सलमान? इमरान खान को बताया नौटंकीबाज
हाईलाइट
  • शहबाज सरकार के विरोध जारी है प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क, इस्लामाबाद। हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ऊपर एक युवक ने गोली चलाई थी। इस गोलीबारी में इमरान खान घायल हो गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके दाहिने पैर पर गोली लगी थी। दरअसल, इमरान खान इन दिनों सत्ताधारी पार्टी के खिलाफ आजादी मार्च निकाल रहे हैं, साथ ही शहबाज सरकार के विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं समेत सड़कों पर प्रदर्शन भी कर रहे हैं।

इसी दौरान इमरान पर जानलेवा हमला हुआ था, इस हमले में वह बाल-बाल बच गए। तभी से पाक सियासत में राजनीतिक जंग और तेज हो गई है। जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) के मुखिया मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के लंबे मार्च को विफलता करार देते हुए कहा कि इमरान खान बड़ा नौटंकीबाज है। रहमान ने इमरान खान की हत्या की साजिश को लेकर बड़ा बयान दिया और उनकी ही पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इमरान खान की हत्या की साजिश पीटीआई की ओर से रचा गया नाटक था। 

बॉलीवुड स्टार शाहरूख व सलमान याद आए

पाकिस्तानी नेता मौलाना फजलुर रहमान ने इमरान खान को नौटंकीबाज करार देते हुए कहा कि ये तो शाहरूख खान व सलमान खान को भी एक्टिंग में पीछे छोड़ दिया है। रविवार को इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम में जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि हमें पता लगा कि इमरान खान को गोली लगी है। हम काफी चिंतित थे और सहानुभूति प्रकट की थी। लेकिन अब हमने महसूस किया है कि पीटीआई ने सरकार को बदनाम करने के लिए नाटक रचा था। उन्होंने, आगे कहा कि मैंने शहबाज शरीफ से सख्ती बरतने के लिए कहा है। साथ ही ये भी सुझाव है कि किसी को भी पाकिस्तान के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। 

मंगलवार से फिर शुरू होगा मार्च

इमरान खान ने घोषणा की है कि राजधानी इस्लामाबाद की ओर से लंबा मार्च मंगलवार को शहर में वहीं से फिर से शुरू होगा, जहां वह हमले के दौरान घायल हुए थे। डॉन ने लाहौर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान खान के हवाले से कहा कि हमने तय किया है कि हमारा मार्च मंगलवार को वजीराबाद में उसी जगह से फिर से शुरू होगा, जहां मुझे और 11 अन्य को गोली मारी गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इमरान खान सियासी पिच को और मजबूत करने में अभी से जुट गए हैं। 

Tags:    

Similar News