Economic Crisis: कोरोना ने बढ़ाया अमेरिका का खर्च, अब लेना होगा 30 खरब डॉलर का कर्ज
Economic Crisis: कोरोना ने बढ़ाया अमेरिका का खर्च, अब लेना होगा 30 खरब डॉलर का कर्ज
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के कारण अमेरिका की अर्थव्यवस्था भी डगमगा गई है। कोरोना से निपटने के लिए लागू लॉकडाउन और अन्य खर्चों की वजह से अब US को कर्ज लेने की जरूरत पड़ गई है। अमेरिका का कहना है, कोरोना संबंधित राहत पैकेज के कारण उसका बजट काफी बढ़ गया है और अब दूसरी तिमाही में उसे रिकॉर्ड 30 खरब डॉलर का कर्ज लेना होगा।
The U.S. Treasury Department today admitted to a $3 Trillion “borrowing” need in the next quarter. (I’ll take the “over”.) If endless borrowing is a viable solution, why did we have any taxation in the first place?
— Jeffrey Gundlach (@TruthGundlach) May 5, 2020
इसके ही साथ अमेरिकी सरकार पर कर्ज बढ़कर 250 खरब डॉलर से भी ज्यादा हो जाएगा। किसी भी तिमाही में लिए गए कर्ज से ये पांच गुना अधिक है। इससे पहले सबसे ज्यादा कर्ज की जरूरत 2008 में आए वित्तीय संकट के दौरान पड़ी थी। अमेरिका ने 2019 में 12.8 खरब डॉलर का कर्ज लिया था।
Corona India Update: देश में तेजी से बढ़ा कोरोना, 24 घंटे में मिले 3900 नए मरीज, 195 की मौत
टैक्स जमा करने की तारीख आगे बढ़ाने से भी बढ़ा बोझ
एक अनुमान के अनुसार, यह राहत पैकेज अमेरिका की अर्थव्यवस्था का 14 फीसदी तक है। वहीं सरकार ने महामारी के चलते टैक्स लेने की तारीख भी 15 अप्रैल से आगे बढ़ा दी है जिसके कारण भी सरकार पर अतिरिक्त बोझ पड़ा है।
मई दिवस की छुट्टियां: चीन में 3 दिनों में पर्यटन आय 35 अरब युआन रही
US पर कर्ज देश की जीडीपी का 100%
अमेरिका सरकारी बॉन्ड बेचकर यह कर्ज उठाने जा रहा है। वहीं कई अर्थशास्त्रियों ने इसे भविष्य में विकास के लिए जोखिम भरा बताया है। उन्होंने कहा है कि, आय से अधिक खर्च किया जा रहा है। अमेरिकी संसद के बजट कार्यालय ने पिछले महीने यह अनुमान लगाया था कि, इस साल राजकोषीय घाटा 37 खरब तक पहुंचने वाला है जोकि अमेरिका के ऊपर चढ़ने वाला कर्ज इसकी जीडीपी का सौ प्रतिशत होगा।