बूचा नरसंहार के बीच यूक्रेन का दौरा करेगी यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष,लुहांस्क गवर्नर ने की लोगों से बाहर न निकलने की अपील
रूस-यूक्रेन तनाव लाइव अपडेट बूचा नरसंहार के बीच यूक्रेन का दौरा करेगी यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष,लुहांस्क गवर्नर ने की लोगों से बाहर न निकलने की अपील
- सोशल मीडिया पर नरसंहार की खूब आलोचना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूक्रेन के मुताबिक रूसी हमले में अब तक 165 बच्चों की मौत हो गई। जबकि कम से कम 266 बच्चे घायल हुए हैं। यूक्रेन के खारकीव, कीव, मायकोलाइव, पोल्टावा, सुमी, टरेनोपिल, ओडेसा, दोनेत्स्क, लवीव समेत कई प्रांतों में लगातार सायरन बज रहे हैं।
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि पश्चिमी यूक्रेन पर तीन रूसी मिसाइलों को लक्ष्य पर पहुंचने से पहले मार गिराया। वहीं एसयू- 35 जेट से लॉंन्च की गई चौथी मिसाइल को रोक लिया गया।
लुहांस्क गवर्नर ने कहा है कि रूसी सैनिकों ने रुबिझ्ने में नाइट्रिक एसिड टैंक पर हमला किया है। गवर्नर ने नागरिकों से सुरक्षित जगह से बाहर ने निकलने की अपील की है।
यूरोपीय यूनियन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेन बूचा नरसंहार की खबरों के बीच कीव का दौरा करेंगी। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगी।
रूस यूक्रेन के बीच जारी जंग के 41 वें दिन, तबाही के भयावह मंजर, रूसी हमलों और नरसंहार को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे।
खबरों के मुताबिक रूस ने एक बार फिर पूरे यूक्रेन में हवाई हमले की चेतावनी जारी की हेै। यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई शहरों में सायरन बज रहे हैं।
यूक्रेन के बूचा में हुई सामूहिक नरसंहार की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है। कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने हैशटैग बूचा किलिंग्स पर विरोध व्यक्त करने के लिए अनब्लॉक कर दिया है। आपको बता इससे पहले कई सोशल साइटों ने हिंसक सामग्री के चलते इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया था।
देर रात जेलेंस्की ने अपने एक वीडियो संबोधन में निष्पक्ष पारदर्शी सटीक और विश्वसनीय विश्वस्तरीय जांच में रूचि रखते है। जिससे पूरे विश्व समुदाय को सच्चाई का पता चल सकें।