अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप ने मेमोरियल डे पर किया नेशनल सेमिनरी और मॉन्यूमेंट का दौरा
अमेरिका: राष्ट्रपति ट्रंप ने मेमोरियल डे पर किया नेशनल सेमिनरी और मॉन्यूमेंट का दौरा
डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस महामारी के प्रकोप के बीच मेमोरियल डे के मौके पर सोमवार को नेशनल सेमिनरी और एक हिस्टोरिकल फोर्ट मॉन्यूमेंट का दौरा किया। बता दें कि अब तक अमेरिका में कोविड-19 संक्रमण के चलते महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख के करीब पहुंच गया है।
राष्ट्रपति ट्रंप ने वर्जीनिया में आर्लिंग्टन नेशनल सेमिनरी स्थित टॉम्ब ऑफ द अननोन सोलजर और मैरीलैंड में बाल्टीमोर की हिस्टोरिक श्राइन व फोर्ट मैकहेनरी नेशनल मॉन्यूमेंट का दौरा किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राष्ट्रपति ट्रंप के यहां दिए गए बयान के हवाले से कहा, इस भयानक वायरस के खिलाफ युद्ध में फ्रंट लाइन पर हमारे हजारों सर्विस मेम्बर्स और नेशनल गार्डसमैन हैं। राष्ट्रपति ट्रंप ने आगे कहा, एक राष्ट्र के रूप में, हम हर उस परिवार के साथ शोक प्रकट करते हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बाल्टीमोर के मेयर व डेमोक्रेट पार्टी के सदस्य बर्नार्ड सी जैक यंग ने (कोरोनावायरस) महामारी के बीच अपने शहर में ट्रंप की गैर- जरूरी यात्रा की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में राष्ट्रपति एक अच्छा उदाहरण स्थापित नहीं कर रहे हैं। गौरतलब है कि जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए नवीनतम आंकडो़ के अनुसार, अमेरिका में सोमवार दोपहर तक 16.5 लाख लोग कोविड-19 महामारी से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 98 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।