लंदन: कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने पीएम मोदी विंडसर कैसल पहुंचे

लंदन: कॉमनवेल्थ समिट में हिस्सा लेने पीएम मोदी विंडसर कैसल पहुंचे

Bhaskar Hindi
Update: 2018-04-20 12:15 GMT

डिजिटल डेस्क, लंदन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25वें राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों के सम्मेलन (CHOGM) में हिस्सा लेने के लिए शुक्रवार को विंडसर कैसल पहुंचे। मोदी के अलावा सम्मलेन में भाग लेने के लिए ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेस्ख हसीना, पाक पीएम शाहिद खाक्कन अब्बासी,जस्टिन ट्रूडो जस्टिन भी शामिल हुए हैं।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कॉमनवेल्थ हेड्स ऑफ गवर्मेंट(चोगम) बैठक में शामिल होने के लिए ब्रिटेन के चार दिवसीय दौरे पर हैं। इससे पहले एक कार्यक्रम में उन्होने पाकिस्तान पर जमकर वार किए थे। 



पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारत उन लोगों को बर्दाश्त नहीं करेगा जो आतंकवाद का आयात करते हैं। 2016 की एलओसी के पार सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि भारत उन्हें कड़ा जवाब देगा। मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक पर कहा कि भारत को पता है कि उन लोगों को सबक कैसे सिखाना है जो आतंकवाद का आयात करते हैं और भारतीयों की हत्या करते हैं।

 

Tags:    

Similar News