रावलप‍िंडी में पाकिस्‍तानी सेना का व‍िमान क्रैश, पायलट सहित 17 की मौत

रावलप‍िंडी में पाकिस्‍तानी सेना का व‍िमान क्रैश, पायलट सहित 17 की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-29 23:30 GMT
हाईलाइट
  • पाकिस्‍तान के रावलप‍िंडी शहर में पाकिस्तानी सेना का एक व‍िमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया

डिजिटल डेस्क,इस्लामाबाद। पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर में मंगलवार तड़के पाकिस्तानी सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं।अधिकारियों ने बताया, मृतकों में पायलट और विमान के चालक दल के सदस्य शामिल हैं। हालांकि विमान के क्रैश होने के तुरंत बाद बचाव दल मौके पर पहुंच गया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भेज दिया गया है। माना जा रहा है कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ भी सकती है। 

जानकारी के मुताबिक, सेना का विमान रावलपिंडी के बाहरी इलाके में स्थित मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ है। रिहायशी इलाके में विमान के गिरते ही भीषण आग लग गई, कई घर आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि, हादसे में विमान के पायलट सहित कुल पांच क्रू मेंबर मारे गए हैं।

हादसे को देखते हुए रावलपिंडी के अस्‍पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। मौके पर मौजूद बचावकर्मियों का कहना है, विमान हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। घायलों में कई की हालत बेहद गंभीर है।

 

Tags:    

Similar News