पाक के विदेश मंत्री, आईएसआई प्रमुख काबुल में,तालिबान नेतृत्व से होगी बातचीत
अफगानिस्तान पाक के विदेश मंत्री, आईएसआई प्रमुख काबुल में,तालिबान नेतृत्व से होगी बातचीत
डिजिटल डेस्क, काबुल। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद तालिबान नेतृत्व से बातचीत करने के लिए गुरुवार को यहां पहुंचे। तालिबान की ओर से 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद श्री कुरैशी का यह पहला काबुल दौरा है। अफगान के अंतरिम उप प्रधानमंत्री अब्दुल सलाम हनाफी ने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का हवाई अड्डे पर स्वागत किया। बाद में उन्होंने अफगान पक्ष के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की, जिसका नेतृत्व तालिबान के प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंदजादा ने किया।
अफगानिस्तान में पाकिस्तान के राजदूत मंसूर अहमद खान ने कहा,‘‘लोगों से लोगों के बीच बातचीत, व्यापार, पारगमन और दो बिरादराना देशों के बीच संपर्क की सुविधा के लिए प्रमुख अफगान मंत्रियों की उपस्थिति में द्विपक्षीय वार्ता हो रही है।’’ सूचना और संस्कृति मंत्रालय के उप मंत्री जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि श्री कुरैशी और उनका प्रतिनिधिमंडल इस्लामिक अमीरात के अधिकारियों के साथ द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार और सीमा पार की समस्याओं सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेगा। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार श्री कुरैशी इस्लामिक अमीरात के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। यह आईएसआई प्रमुख की काबुल की दूसरी घोषित यात्रा है। वह सितंबर में यहां था और कथित तौर पर तालिबान को पंजशीर में प्रतिरोध बलों पर जीत हासिल करने में मदद भी की थी।
वार्ता