पाकिस्तान: कराची शहर में बड़ा धमाका, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
पाकिस्तान: कराची शहर में बड़ा धमाका, तीन लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल
- गुलशन-ए-इकबाल में गिरी दो मंजिला इमारत
- धमाके के बाद दो लोगों की मौत हो गई है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के कराची शहर में बड़ा धमाका हुआ है। गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। यह बिल्डिंग कराची विश्वविद्यालय मस्कान गेट के सामने बनी हुई है। इस विस्फोट के बाद तीन लोग मारे गए और 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
यह जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से दी है। धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां भी चकनाचूर हो गई हैं।
Three people killed and 15 injured in explosion at a four-storey building opposite the Karachi University Maskan gate in Gulshan-e-Iqbal: Pakistan media
— ANI (@ANI) October 21, 2020
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा है कि सभी घायलों और मृतकों को पटेल अस्पताल ले जाया गया है। हालांकि विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। वहीं मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ का कहना है कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है।