चीन के इशारों पर नाचने वाले ओली का नेपाल में बड़ा दबदबा, भारत की बढ़ सकती है टेंशन

प्रचंड पीएम चीन के इशारों पर नाचने वाले ओली का नेपाल में बड़ा दबदबा, भारत की बढ़ सकती है टेंशन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-26 06:57 GMT
चीन के इशारों पर नाचने वाले ओली का नेपाल में बड़ा दबदबा, भारत की बढ़ सकती है टेंशन
हाईलाइट
  • प्रचंड को ओली का समर्थन
  • देउबा और प्रचंड में तनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए प्रधानमंत्री बन गए पुष्‍प कमल दहल प्रचंड ने पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा था। और इस गठबंधन को ही बहुमत हासिल हुआ है। लेकिन बाद में पीएम कुर्सी को लेकर दोनों ही नेताओं के बीच खींचतान पैदा हो गई। दोनों के बीच बने विवाद का फायदा पूर्व पीएम केपी शर्मा ने उठाया। और चीन के इशारे में केपी ओली ने प्रचंड को समर्थन दे दिया। इसके बाद ओली की करीबी नेपाली राष्‍ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने प्रचंड को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्‍त कर दिया। प्रचंड तीसरी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। प्रचंड आज सुबह शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार दोपहर तक देउबा अगले प्रधानमंत्री बनते दिख रहे थे लेकिन ओली के मास्‍टरस्‍ट्रोक से अचानक से खेल हो गया। अब इस बड़ी सफलता से ओली नेपाल में बहुत शक्तिशाली हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुष्प कमल दहल को नेपाल का प्रधानमंत्री चुने जाने पर बधाई दी।  पीएम मोदी ने ट्वीट किया, "भारत और नेपाल के बीच अद्वितीय संबंध गहरे सांस्कृतिक जुड़ाव और लोगों के बीच गर्मजोशी के संबंधों पर आधारित है। मैं इस दोस्ती को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने की आशा रखता हूं।

 

ओली ने मौके पर चौका लगाकर राष्ट्रपति और संसद में स्पीकर का पद पर अपने समर्थित व्यक्ति को बैठाने में कामयाब हो गए। प्रचंड को समर्थन देने के एवज में ओली के करीबियों को सरकार में मंत्री पद भी बनाया जाएगा। माना जा रहा है कि केपी ओली की पार्टी के 4 राज्‍यों में मुख्‍यमंत्री बनेंगे

प्रचंड के प्रधानमंत्री बनने का रास्‍ता रविवार को ही साफ हो गया था, जिसमें देउबा से प्रचंड की मुलाकात के बाद उन्होंने पीएम पद के लिए निराशा हाथ में लगी, बाद में प्रचंड ने अपने पार्टी के नेताओं से मीटिंग की। और तब डिसाइड हुआ कि ओली के साथ गठजोड़ हुआ।  

भले ही प्रचंड नेपाल के पीएम बने है, लेकिन इसके पीछे ओली का हाथ है। सत्ता में ओली का शक्तिशाली होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है। इसके पीछे की वजह ये मानी जा रही है कि ओली चीन के अधिक संपर्क में रहता है, और ड्रेगन के इशारे पर ही नाचता रहता है।  ओली ने कालापानी इलाकों को नेपाल के नए नक्‍शे में शामिल कराया था।  ओली ने योग और भगवान राम को लेकर कई मौको पर विवादित बयान दिए थे, जिसमें भारत और नेपाल के बीच रिश्‍ते तनावपूर्ण हो गए थे।

 

Tags:    

Similar News