रूस में 10 जनवरी के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज
कोविड-19 रूस में 10 जनवरी के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज
Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-08 03:30 GMT
हाईलाइट
- रूस में 10 जनवरी के बाद कोरोना के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज
डिजिटल डेस्क, मास्को। रूस में बीते 24 घंटे में कोरोना के 171,905 नए मामले सामने आए, जो कि 10 जनवरी के बाद पहली बार कम मामले दर्ज किए गए, जिससे राष्ट्रीय स्तर पर मामलों की संख्या बढ़कर 12,982,023 हो गई है। ये जानकारी आधिकारिक निगरानी और प्रतिक्रिया केंद्र ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में एक दिन में 609 लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 336,023 हो गई और एक दिन में 55,683 लोग ठीक हुए, जिससे रिकवर होने वालों की संख्या बढ़कर 10,624,954 हो गई है। रूस के सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र मास्को में कोरोना के 15,442 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,511,333 हो गई है। आज तक, रूस के 85 क्षेत्रों में से 84 में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए हैं।
आईएएनएस