कोरोना का असर: अफगानिस्तान की संसद में भी लॉकडाउन लागू
कोरोना का असर: अफगानिस्तान की संसद में भी लॉकडाउन लागू
डिजिटल डेस्क, काबुल। अफगानिस्तान में संसद के दोनों सदनों वोलेसी जिरगा (निम्न सदन) और मेशरानो जिरगा (उच्च सदन) में कोरोनावायरस महामारी के कारण देशभर में लगे प्रतिबंध के समापन तक लॉकडाउन लागू कर दिया गया है।टोलो न्यूज के मुताबिक, बुधवार को संसद के स्पीकर मीर रहमान रहमानी ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी से संकेत मिलता है कि आने वाले हफ्तों में काबुल को गंभीर परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा, सचिवालय के कर्मचारी जो सिविल सर्वेट हैं, उन्हें वहां मौजूद संवेदनशील स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन के दौरान काम करने की जरूरत नहीं है। अफगानिस्तान में 60 मौतों के साथ कोरोना के 1,939 मामले दर्ज किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है। टोलो न्यूज के अनुसार, बुधवार को भी स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि अफगानिस्तान में महामारी अगले कुछ हफ्तों के भीतर चरम पर होगी, क्योंकि देश में पिछले 24 घंटों में वायरस के 120 नए मामले सामने आए हैं।