धमाकों से दहला बेरूत: खंडहर में तब्दील हुआ बंदरगाह, हर तरफ बिरखी लाशें, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर
धमाकों से दहला बेरूत: खंडहर में तब्दील हुआ बंदरगाह, हर तरफ बिरखी लाशें, तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर
डिजिटल डेस्क, बेरूत। लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को दो जोरदार धमाके हुए, जिसमें अब तक कम से कम 78 लोगों की मौत हो चुकी है, चार हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से कई की हालत हालत गंभीर बताई जा रही है। ब्लास्ट के तुरंत बाद लेबनान के राष्ट्रपति माइकल आउन ने कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई। बेरूत में दो हफ्ते के लिए एमरजेंसी लगा दी गई है।
Lebanon Prime Minister Hassan Diab (in file pic) says 2,750 tonnes of ammonium nitrate exploded in port: AFP news agency #BeirutBlast https://t.co/hlT3MeLklu pic.twitter.com/FAoP0exzSl
— ANI (@ANI) August 4, 2020
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बेरूत में भीषण धमाका अमोनियम नाइट्रेट की वजह से हुआ है जोकि एक वेयर हाउस के अंदर रखा हुआ था। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दिआब ने भी कहा है कि, बंदरगाह में 2,750 टन अमोनियम नाइट्रेट का विस्फोट हुआ।
Pray For #Lebanon.
— Anirban Halder (@Anirban83453689) August 5, 2020
A total of 2,700 tons of ammonium nitrate exploded in Beirut, Lebanon. To date, 78 people have died and more than 4,000 people were injured. #beirutexplosion #PrayForBeriut #LebanonExplosion #PrayForLebanon #BeirutBlast pic.twitter.com/ajBtN6fVLH
बंदरगाह पर हुए दो विस्फोट इतने भयानक थे कि, जैसे कोई परमाणु बम धमाका हुआ हो। धमाका तेज भूकंप की तरह था। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, लगभग 240 किलोमीटर तक झटके महसूस किए गए। भीषण हादसे की जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं वे दिल दहलाने वाले हैं। धुएं का गुबार पूरे आसमान में फैल गया और देखते ही देखते धमाके कों ने तबाही मचा दी।
Pray for Beirut #BeirutBlast pic.twitter.com/NAOWCDlQWb
— Jonah Tillman (@JonahTillman6) August 5, 2020
विस्फोट के बाद बंदरगाह पर चारों तरफ जमीन पर सिर्फ लाशें ही लाशें बिखरी पड़ी थीं। बदहवास लोग चीखते-चिल्लाते सड़कों पर दौड़ रहे थे। इस घटने को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट के जरिए दुख जताया है। तस्वीरों में देखिए तबाही का मंजर...