इजरायल: पीएम नेतन्याहू ने जीता लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव, मिले 72.5% वोट

इजरायल: पीएम नेतन्याहू ने जीता लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव, मिले 72.5% वोट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-12-27 03:24 GMT
इजरायल: पीएम नेतन्याहू ने जीता लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव, मिले 72.5% वोट

डिजिटल डेस्क, यरुशलम। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है। नेतन्याहू को 72.5 प्रतिशत वोट मिले। यह चुनाव पूर्व शिक्षा मंत्री गिदोन सार व नेतन्याहू के बीच था। सार ने पीएम नेतन्याहू को उनके लंबे समय के शासन को चुनौती दी थी। वह 2005 से लिकुड पार्टी के अध्यक्ष पद पर काबिज हैं।

यह पहला मौका था जब नेतन्याहू को उनकी पार्टी के किसी नेता से मुकाबला हुआ। इस चुनाव में कुल एक लाख 16 हजार सदस्यों के लिए देशभर में 106 मतदान केंद्र बनाए गए थे। मतदान से पहले बेंजामिन नेतन्याहू और सार ने बुधवार को अपने लिए वोट की अपील की। 

वहीं गुरुवार को इजरायली सेना ने गाजा पर हवाई हमला किया। इजरायल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने हमास के आतंकवादी सैन्य परिसरों सहित कई ठिकानों पर हमला किया। यह हमला बुधवार को किए गए रॉकेट हमले के जवाब में था। बता दें बुधवार को हमला प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर हुआ था। जब वह एक रैली को संबोधित कर रहे थे। हालांकि रॉकेट को इजरायली आइरन डोम मिसाइल सुरक्षा सिस्टम से मार गिराया गया। 


 

Tags:    

Similar News